दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में गृह मंत्रालय के टेलीफोन एक्सचेंज में लगी आग : दमकल की 7 गाड़ी मौके पर, दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबू

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रात करीब 12.18 बजे गृह मंत्रालय के टेलीफोन एक्सचेंज में आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया है। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक दमकलकर्मी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल विभाग की ओर से 1:05 बजे फायर स्टॉप मैसेज दिया गया था।

दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में गृह मंत्रालय के टेलीफोन एक्सचेंज में लगी आग : दमकल की 7 गाड़ी मौके पर, दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबू
दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में गृह मंत्रालय के टेलीफोन एक्सचेंज में लगी आग

दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में मंगलवार देर रात आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की 7 गाड़ी मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रात करीब 12.18 बजे गृह मंत्रालय के टेलीफोन एक्सचेंज में आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया है। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक दमकलकर्मी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल विभाग की ओर से 1:05 बजे फायर स्टॉप मैसेज दिया गया था।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि लगभग 12:18 बजे अग्निशमन विभाग को नॉर्थ ब्लॉक (टेलीफोन एक्सचेंज में गृह मंत्रालय का कमरा नंबर 82 ए, बी) से आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

अधिकारी ने आगे कहा कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. दमकल विभाग की ओर से 1:05 बजे फायर स्टॉप मैसेज दिया गया. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. इतना ही नहीं, दस्तावेजों को नुकसान हुआ है या नहीं, इसकी भी जानकारी सामने नहीं आई है.

बता दें कि इससे पहले  सुप्रीम कोर्ट परिसर में मंगलवार सुबह यूको बैंक की एक शाखा में आग लग गई. हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि उच्चतम न्यायालय परिसर में यूको बैंक की एक शाखा में आग लगने की सूचना सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर मिली.

गर्ग के मुताबिक, दमकल की पांच गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और करीब 10 बजे आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि एसी यूनिट और कई दस्तावेज आग की चपेट में आ गए। आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है.