उन्नाव जिले में हाईवे पर खराब खड़े ट्रॉला में भिड़ी रोडवेज बस, 26 लोग घायल, मची चीख-पुकार

हादसे के बाद हाईवे पर करीब दो घंटे यातायात रेंग कर चला। सोहरामऊ थानाध्यक्ष अमित सिंह ने क्षतिग्रस्त रोडवेज बस और ट्रॉला को हटवा कर यातायात सामान्य कराया।

उन्नाव जिले में हाईवे पर खराब खड़े ट्रॉला में भिड़ी रोडवेज बस, 26 लोग घायल, मची चीख-पुकार
उन्नाव जिले में हाईवे पर खराब खड़े ट्रॉला में भिड़ी रोडवेज बस

यूपी के उन्नाव जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। खराब खड़े ट्रॉला में रोडवेज बस जा टकराई। हादसे में 26 लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

उन्नाव जिले में हाईवे पर सोहरामऊ थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास रात में एक ट्रॉला खराब हो गया था। चालक ट्रॉला को सड़क पर ही खड़ा कर चला गया। सुबह करीब 6:45 बजे लखनऊ की तरफ से आ रही उरई डिपो की बस ट्रॉला में पीछे से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

बस चालक सुरेंद्र निवासी घाटमपुर कानपुर, परिचालक धर्मपाल हमीरपुर सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इसके अलावा अन्य यात्रियों में विशाल श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, रोहित सिंह, राहुल यादव, विजयकांत, प्रमोद कुमार, सोनू सभी निवासी कानपुर नगर आदि घायलों को नवाबगंज सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद गंतव्य की तरफ भेज दिया गया। हादसे के बाद हाईवे पर करीब दो घंटे यातायात रेंग कर चला। सोहरामऊ थानाध्यक्ष अमित सिंह ने क्षतिग्रस्त रोडवेज बस और ट्रॉला को हटवा कर यातायात सामान्य कराया।