आज से प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में होगा AC3 इकोनॉमी कोच, किराया भी होगा कम

AC-3 tier 'economy' coaches : पहली बार संख्या 02403/02404 प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में लगाए जा रहे हैं l इसके बाद लोकमान्य तिलक-कोचूवेली विशाखापट्टनम-अमृतसर एवं लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में लगाए जाएंगेएसी इकोनॉमी कोच (AC-3 tier 'economy' coaches) कई नई आधुनिक सुविधाओं से लैस है, नए एसी -3 टियर कोचों में 83 बर्थ हैं, जबकि उनके नियमित समकक्षों में 72 बर्थ हैं AC -3 टियर इकोनॉमी कोच

आज से प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में होगा AC3 इकोनॉमी कोच, किराया भी होगा कम
AC -3 टियर इकोनॉमी कोच

उत्तर मध्य रेलवे (NCR) जोन से चलने वाले प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस  सोमवार यानी 6 सितंबर को भारतीय रेलवे के नए AC -3 टियर इकोनॉमी कोचों (AC-3 tier coaches) के साथ चलने वाली देश की पहली ट्रेन बन जाएगी. वहीं अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन में स्लीपर के डिब्बें ( Sleeper class compartments) भी समान संख्या में हो इसलिए अलग से स्लीपर डिब्बे जोड़े जाएंगे.

वहीं एक कोच ने कहा कि यह गाड़ी पहली बार संख्या 02403/02404 प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में लगाए जा रहे हैं. इसके बाद लोकमान्य तिलक-कोचूवेली  विशाखापट्टनम-अमृतसर एवं लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में लगाए जाएंगे. एनसीआर प्रशासन के पास अभी कुल सात एसी इकोनॉमी उपलब्ध हैं.

AC -3 टियर के किराए से 8 प्रतिशत कम देना होगा : इसका किराया एसी थ्री कोच के मुकाबले कम है. नए डिब्बों में यात्रियों को सामान्य AC -3 टियर के किराए से 8 प्रतिशत कम देना होगा. इस विशिष्ट ट्रेन के लिए, प्रयागराज से जयपुर की यात्रा करते समय नए एसी डिब्बों के लिए ₹1,085 का किराया लिया जाएगा, जबकि नियमित कोच के लिए ₹1175 किराया है.

एसी इकोनॉमी कोच कई नई आधुनिक सुविधाओं से लैस :  एसी इकोनॉमी कोच कई नई आधुनिक सुविधाओं से लैस है, नए एसी -3 टियर कोचों में 83 बर्थ हैं, जबकि उनके नियमित समकक्षों में 72 बर्थ हैं. इनमें फोल्डेबल स्नैक टेबल के साथ एक बेहतर और मॉड्यूलर डिज़ाइन वाली सीटें, प्रत्येक बर्थ के लिए अलग-अलग एसी वेंट, प्रत्येक बर्थ के लिए अलग-अलग रीडिंग पॉइंट और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, निचले और ऊपरी दोनों बर्थ के लिए बढ़े हुए हेडरूम, बेहतर अग्नि सुरक्षा प्रणाली आदि जैसी सेवाएं हैं.