अपराजिता जज्बा जीत नेशनल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा "अपराजिता जज्बा जीत का लिए" एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती कुसुम वर्मा जी व श्रीमती नीता माथुर की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन से किया गया अनुष्का अकादमी के नन्हे अंश ने मुंह ज़ुबानी हनुमान चालीसा सुना कर सबका मन मोह लिया कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया

अपराजिता जज्बा जीत नेशनल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा "अपराजिता जज्बा जीत का लिए" एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
अपराजिता जज्बा जीत का लिए

लखनऊ 4 फरवरी।

अपराजिता जज्बा जीत नेशनल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा दिनांक 4 फरवरी 2024 को दोपहर बारह बजे से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे अपराजिता जज्बा जीत का लिए हुए आज सभी अपराजिताऐ मौसम की चुनौती को पार करते हुए भारत महोत्सव में राममय वातावरण में उपस्थित हुई, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती कुसुम वर्मा जी द्वारा अपराजिता संरक्षक श्रीमती नीता माथुर की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन से किया गया ।

मुख्य अतिथि का स्वागत अपराजिता संस्थापक डा. अनुपमा श्रीवास्तव ने स्मृति चिन्ह भेंट करके किया। डा. रश्मि सिन्हा एवं अपर्णा सक्सेना के खूबसूरत संचालन में स्वरांजली ने अपनी सुमधुर आवाज से स्वागत गीत गाकर रंगारंग कार्यक्रम का आरंभ किया। डा. आरती श्रीवास्तव , मीडिया प्रभारी संध्या श्रीवास्तव, कुसुम पाठक,पूजा श्रीवास्तव ,मधु अग्रवाल ने अपने काव्य पाठ से राम स्तुति प्रस्तुत की। अनुष्का अकादमी के बच्चों ने बहुत ही खूबसूरत राम भजन पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया । चार साल के नन्हे अंश ने मुंह ज़ुबानी हनुमान चालीसा सुना कर सबका मन मोह लिया। अपराजिता सदस्यों गीता , आरती, प्रीति, विनीता, निधि, शिल्पी , अनीता , अर्चना ,मीठू ,संजया द्वारा एकल एवं समूह राम भजन प्रस्तुत किए गए।

मुख्य अतिथि श्रीमती कुसुम वर्मा जी के हाथों से सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके कार्यक्रम का समापन किया गया।