उत्तर प्रदेश में भूकंप के झटके : नेपाल-चीन में भूकंप के केंद्र; 5.4 तीव्रता रही, लखनऊ, बरेली-मुरादाबाद में घरों के पंखे हिले, 30 सेकेंड तक झटके लगते रहे

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल चीन बॉर्डर के पास बताया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में भूकंप के झटके : नेपाल-चीन में भूकंप के केंद्र; 5.4 तीव्रता रही, लखनऊ, बरेली-मुरादाबाद में घरों के पंखे हिले, 30 सेकेंड तक झटके लगते रहे
उत्तर प्रदेश में भूकंप के झटके : नेपाल-चीन में भूकंप के केंद्र; 5.4 तीव्रता रही

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल चीन बॉर्डर के पास बताया जा रहा है। 5.4 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। फिलहाल किसी भी जनहानि की अभी तक की सूचना नहीं मिली है।

30 सेकेंड तक झटके लगते रहे : लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, पीलीभीत, अयोध्या, गोरखपुर समेत तकरीबन सभी शहरों में लोगों ने 30 सेकेंड तक झटके महसूस किए हैं। कई शहरों में लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। दफ्तर की छतों पर जाकर सुरक्षित हुए। ये झटके मंगलवार करीब 2.30 बजे महसूस किए गए हैं।

भूकंप की तीव्रता 5.4 आंकी गई है। इसका एपिसेंटर नेपाल में था। भूकंप का केंद्र नेपाल के कालिका से 12 किमी दूर था। इसका असर नेपाल के अलावा भारत और चीन पर भी पड़ा है। दिल्ली-एनसीआर में दोपहर 2:28 बजे 30 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले नवंबर में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। मंगलवार को आए भूकंप के झटके मुरादाबाद के अलावा अमरोहा, बिजनौर, संभल और आसपास के जिलों में भी महसूस किए गए हैं।