1 सितंबर से खुलेंगे UP के 16 हजार मदरसे : 18 लाख बच्चों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं, एक शिफ्ट में होगी पढ़ाई; मास्क व 2 गज की दूरी का करना होगा पालन

बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों, मान्यता प्राप्त विद्यालयों व अन्य बोर्ड के अंर्तगत संचालित विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए शिक्षण कार्य 23 अगस्त से प्रारम्भ हो चुका है। वहीं, कक्षा 01 से 05 तक के बच्चों के लिए 1 सितंबर से ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करने का का निर्णय लिया गया है।

1 सितंबर से खुलेंगे UP के 16 हजार मदरसे : 18 लाख बच्चों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं, एक शिफ्ट में होगी पढ़ाई; मास्क व 2 गज की दूरी का करना होगा पालन
कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से होगा पालन, कोविड गाइडलाइन फॉलो करना होगा

राज्य के 16,416 मदरसों में भी 1 सितंबर से कक्षाएं शुरू करने वाली है। यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद (यूपी मदरसा बोर्ड) से मान्यता या सहायता प्राप्त मदरसों के लिए इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। मास्क, सैनिटाइजेशन और 2 गज की दूरी के नियमों के पालन के साथ ऑफलाइन पढ़ाई होगी। हालांकि, क्लासेज फिलहाल एक शिफ्ट में होगी। बताया जा रहा है कि इसको लेकर मंगलवार को बैठक हो सकती है।

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों, मान्यता प्राप्त विद्यालयों व अन्य बोर्ड के अंर्तगत संचालित विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए शिक्षण कार्य 23 अगस्त से प्रारम्भ हो चुका है। वहीं, कक्षा 01 से 05 तक के बच्चों के लिए 1 सितंबर से ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करने का का निर्णय लिया गया है।

कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से होगा पालन : मदरसों में पढ़ाई शुरू करने के आदेश के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल को लेकर भी निर्देश दिए गए है। मंत्री नंदी ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पढ़ाई शुरु की जाए। मदरसों में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही दो गज की दूरी के नियम को भी फॉलो करना होगा।

कोविड गाइडलाइन फॉलो करना होगा

  • बच्चे स्कूल आएंगे इसके लिए पैरेंट्स का अनुमति पत्र लेना होगा
  • एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग होगी
  • बच्चों को मास्क, सेनेटाइजर भी उपलब्ध कराने होगे
  • केवल 50 फीसद बच्चे ही एक शिफ्ट में स्कूल आएंगे
  • क्लास रूम में बच्चों को सामाजिक दूरी के साथ बैठाना होगा
  • कक्षाओं, वॉशरूम, वॉटर एरिया को प्रॉपर सेनेटाइज करना होगा
  • टीचर, स्कूल सपोर्टिंग स्टाफ मास्क, ग्लव्ज में रहेगा

प्रदेश में मदरसा शिक्षा

  • मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या : 16,416
  • सरकारी सहायता प्राप्त - 560
  • आलिया या उच्च स्तर के मदरसे - 3152
  • मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों की कुल संख्या - 18 लाख