पिता ने नहीं कराई 34 साल के लड़के की शादी : फिर गुस्‍से में बेटे नेअपने पिता पर लोहे की रॉड से हमला कर कर दी हत्या

'सबूत बताते हैं कि हत्या का कारण शादी को लेकर उसके पिता के साथ लगातार मनमुटाव था. बेटे को शादी के प्रस्ताव मिल रहे थे, लेकिन पिता उसकी शादी के लिए राजी नहीं थे.' पाटिल ने यह भी कहा कि आरोपी का शादी के मुद्दे पर भड़क गया था ….

पिता ने नहीं कराई 34 साल के लड़के की शादी : फिर गुस्‍से में बेटे नेअपने पिता पर लोहे की रॉड से हमला कर कर दी हत्या
शादी से इंकार करने पर बेटे ने पिता को मार डाला प्रस्ताव

पणजी : शादी के प्रस्तावों को ठुकराने का आरोप लगाने के बाद 34 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने पिता पर लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी l  पुलिस ने यह जानकारी दी l गोवा (Goa) के पोंडा उप जिले के पुलिस उपाधीक्षक चेतन पाटिल ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी राजेश गांवकर को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत गिरफ्तार किया गया है.

मुख्य बातें

  • शादी को लेकर पिता से था मनमुटाव
  • लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी
  • इलाज के दौरान हुई पिता की मौत

पुलिस उपाधीक्षक चेतन पाटिल ने संवाददाताओं से कहा, '34 वर्षीय राजेश गांवकर ने अपने 65 वर्षीय पिता गणेश गांवकर की लोहे की रॉड से हत्या कर दी और बाद में गोवा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.

शादी को लेकर पिता से था मनमुटाव : पुलिस अधिकारी ने कहा, 'सबूत बताते हैं कि हत्या का कारण शादी को लेकर उसके पिता के साथ लगातार मनमुटाव था. बेटे को शादी के प्रस्ताव मिल रहे थे, लेकिन पिता उसकी शादी के लिए राजी नहीं थे.' पाटिल ने यह भी कहा कि आरोपी का शादी के मुद्दे पर भड़क गया था और गुस्से में उसने पिता को घर छोड़ने के लिए कहा.

बेटे ने लोहे से किया हमला : पुलिस उपाधीक्षक चेतन पाटिल ने कहा, 'जब पिता कमरे से बाहर निकले और बाहर एक कुर्सी पर बैठ गए, तो बेटे ने उन पर लोहे की रॉड से हमला (Son kills father for refusing marriage Proposal) किया l उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.