फिल्म बेटी की विदाई का पोस्टर आप की आवाज फाउंडेशन के बैनर तले महाराष्ट्र रत्न अवार्ड शो के दौरान रिलीज हुआ

इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर एवं गायक शबर साबरी जी एवं दिलीप सेन गीतकार पुष्पा ओझा, पिंकी देव राइटर एवं निर्माता मनोज केशरी एवं प्रमिता केसरी निर्देशक अंजन गोस्वामी जी होंगे।

फिल्म बेटी की विदाई का पोस्टर आप की आवाज फाउंडेशन के बैनर तले महाराष्ट्र रत्न अवार्ड शो के दौरान रिलीज हुआ
फिल्म - जब ये दिल

आप की आवाज फाउंडेशन के अंतर्गत "एम. के. फिल्म इंटरनेशनल के बैनर तले बन रही “बॉलीवुड फिल्म बेटी की विदाई" में कानपुर की महिला “अनिता विश्वकर्मा जी" को अभिनय करने का सौभाग्य प्राप्त। फिल्म बेटी की विदाई का पोस्टर आप की आवाज फाउंडेशन के बैनर तले महाराष्ट्र रत्न अवार्ड शो के दौरान पोस्टर रिलीज हो चुका है, इस फिल्म में मुख्य पुराने स्टार मोहन जोशी, अरूण बख्शी, दीपू श्रीवास्तव, सना अली खान, आदि अभिनय करेंगे।

नयें कलाकार मनोज केसरी, अनिता विश्वकर्मा, दिव्य श्री नंदीता, प्रिया सिह, अदिति गुप्ता, ब्रह्मदेव यादव, रेशमा खान, सुष्मिता मिश्रा व जमशेदपुर निवासी नीरज सिंह अभिनय में नजर आएंगे। "अनुष्का आनंद" झारखण्ड 'देवघर निवासी' जो मिस झारखण्ड, पंजाब व इंडिया रह चुकी हैं वह फिल्म के स्टार प्रचारक होंगे। एम. के. फिल्म इंटरनेशनल के बैनर की ब्रांड एंबेसडर मिस झारखंड एंड मिस इंडिया अनुष्का आनंद एवं मिस पंजाब मिस झारखंड एवं मिस इंडिया अर्थ इंटरनेशनल संपा घोष हैं।

इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर एवं गायक शबर साबरी जी एवं दिलीप सेन गीतकार पुष्पा ओझा, पिंकी देव राइटर एवं निर्माता मनोज केशरी एवं प्रमिता केसरी निर्देशक अंजन गोस्वामी जी होंगे।

फिल्म की सुटिंग महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, बिहार एवं झारखण्ड में होने की बात चल रही है इस फिल्म में और भी कलाकार लिए जाऐंगे जिसके लिए झारखण्ड,बिहार,उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र एवं गुजरात में प्रोग्राम मेगा शो मे चुनें जाऐंगे। इस फिल्म के निर्माता एवं राइटर मनोज केसरी, प्रमिता केसरी एवं निर्देशक अंजन गोस्वामी जी ने कहा कि इस फिल्म की कमाई का 25% झारखण्ड व बिहार के गरीब कन्याओं की शादी में खर्च किया जाऐगा, ताकि इस कार्य से पुण्य की प्राप्ति हो। वॉलीवुड बेटी की विदाई फिल्म को हिंदी, भोजपुरी, बांग्ला, गुजराती, तेलुगू, पंजाबी, मराठी, कन्नड़, संथाली, उर्दू, इंग्लिश एवं नेपाली भाषा में यह फिल्म बनेगा साथ ही इस फिल्म में "कानपुर की महिला कलाकार "अनिता विश्वकर्मा जी" भी बेहतरीन अभिनय मे नजर आएंगी एवं आप की आवाज फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दबंग डायरेक्टर "अंजन गोस्वामी जी के नेतृत्व में फाउंडेशन का विस्तार करने के लिए "आप की आवाज फाउंडेशन" का "नेशनल महिला "अध्यक्ष भी "अनिता विश्वकर्मा जी" को बनाया गया है।