दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा की तैयारी : गणतंत्र दिवस की तैयारी राजधानी दो महीने से अलर्ट पर, राजधानी में आज होगी फुल ड्रेस रिहर्सल
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि आगामी 26 जनवरी को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं, गणतंत्र दिवस को लेकर 2 महीने से आतंकवाद विरोधी गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है. हमेशा की तरह दिल्ली टारगेट के रुप में रहता है. लेकिन इसे लेकर हम इस बार भी अलर्ट हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा की तैयारियों पर दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश आस्थाना ने बताया कि पिछले 2 महीनों से गहन आतंकवाद विरोधी उपाय किए जा रहे हैं l क्योंकि राजधानी दिल्ली हमेशा से आंतकियों के निशाने पर रहा है. हालांकि इस साल भी हम पूरी तरह से सतर्क हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि डीसीपी, एसीपी, दिल्ली पुलिस कमांडो, सीएपीएफ कमांडो सहित 20,000 से अधिक बल तैनात किए गए हैं.
दरअसल, दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि आगामी 26 जनवरी को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं, गणतंत्र दिवस को लेकर 2 महीने से आतंकवाद विरोधी गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है. हमेशा की तरह दिल्ली टारगेट के रुप में रहता है. लेकिन इसे लेकर हम इस बार भी अलर्ट हैं. इस दौरान शहर में नाका बंदी, वाहनों की जांच, होटलों की जांच और वैरिफिकेशन की जा रही है. वहीं, पुलिस की सभी टीमें 26 जनवरी को ध्यान में रखते हुए हर तरह से तैयार हैं और सुरक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस की परेड को सकुशल संपन्न कराने के लिए कुछ प्रतिबंध भी लागू किए गए हैं.
|
जानिए 20 जनवरी से 15 फरवरी तक आसमान में क्या-क्या रहेगा प्रतिबंधित ? बता दें कि पुलिस कमिश्नर राकेश आस्थाना ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर 20,000 से ज़्यादा फोर्स हैं, जिनमें उच्च स्तर से निचले स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं. इस दौरान CAPF की 65 कंपनी तैनात रहेंगी। शहर से बाहर जाने वाले रास्ते पर निगरानी है. वहीं, इसके अलावा दूसरी एजेंसी की भी मदद ली गई है. फिलहाल लोगों को सोशल मीडिया मॉनिटरिंग से जागरुक किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में 20 जनवरी से 15 फरवरी तक पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर, मानव रहित हवाई वाहन, मानव रहित विमान प्रणाली, सूक्ष्म-प्रकाश विमान, दूर से चलने वाले विमान , छोटे आकार के विमान, क्वाडकॉप्टर पैरा-जंपिंग आदि का उपयोग प्रतिबंधित है.
राजधानी में आज होगी फुल ड्रेस रिहर्सल : गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में आज गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल होगी. वहीं, रिहर्सल सुबह 10 बजे शुरू होगी. जोकि परेड विजय चौक से शुरू होकर नेशनल स्टेडिमय तक जाएगी. जहां 26 जनवरी को भी यही इंतजाम रहेगा. हालांकि दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर वह संदिग्ध वस्तु देखें तो इसकी तुरंत पुलिस को सूचना दें. वहीं, ज्वाइंट CP विवेक किशोर ने बताया कि परेड विजय चौक से शुरू होकर राजपथ पर अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट, प्रिंसेस प्लेस गोलचक्कर, तिलक मार्ग रेडियल रोड से लेफ्ट टर्न, सी-हेक्सागॉन राइट टर्न और लेफ्ट टर्न लेकर नेशनल स्टेडिमय के गेट नंबर एक पर खत्म होगी. इसके मद्देनजर विजय चौक, रफी मार्ग, जनपथ आदि मार्गों बंद कर दिए गए हैं.