योगी सरकार ने 24 PCS अफसरों को IAS प्रमोट किया, पवन गंगवार समेत इन सबको मिला प्रमोशन, राज्य सरकार ने जारी किए आदेश
केन्द्र सरकार द्वारा आईएएस (IAS) में प्रमोट करने की मंजूरी दिए जाने के बाद राज्य सरकार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. राज्य के 25 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का चयन कर उन्हें आईएएस कैडर (IAS Cadre) दिया गया है.
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के 25 पीसीएस अफसरों (PCS Officers) को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है l केन्द्र सरकार द्वारा आईएएस (IAS) में प्रमोट करने की मंजूरी दिए जाने के बाद राज्य सरकार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. राज्य के 25 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का चयन कर उन्हें आईएएस कैडर (IAS Cadre) दिया गया है. इन अफसरों में पीसीएस एसोसिएशन के महासचिव पवन गंगवार और विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक धनंजय शुक्ला भी शामिल हैं l नियुक्ति विभाग के निर्देश पर इन अधिकारियों ने अपने मौजूदा पदों पर ही रखा गया है l आईएएस में प्रमोशन होने के बाद ये अफसर अब जिलाधिकारी बन सकेंगे.
दरअसल राज्य सरकार ने वर्ष 2020 के लिए आईएएस संवर्ग के यूपी कैडर में पदोन्नति के लिए उपलब्ध रिक्तियों के संबंध में केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) पत्र लिखा था. इसके जरिए आईएएस संवर्ग में वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के चयन का प्रस्ताव केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण आयोग को राज्य सरकार ने भेजा था. ताकि राज्य में नियमों के मुताबिक पीसीएस अफसरों का प्रमोशन हो सके और आईएएस कैडर में अफसरों की कमी को पूरा किया जा सके.
आयोग ने राज्य सरकार के परामर्श से पीसीएस से आईएएस कैडर में चयन प्रक्रिया पूरी करने के बाद डीओपीटी को नियुक्ति की सिफारिश भेजी थी l इसके बाद डीओपीटी ने आईएएस कैडर में 25 पीसीएस अधिकारियों की नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी l इसके बाद डीओपीटी ने राज्य के मुख्य सचिव को इसके लिए पत्र भेजा l जिसके बाद राज्य के नियुक्ति विभाग ने इन अफसरों को पीसीएस से आईएएस में प्रमोट किया है.
राज्य सरकार ने जारी किए आदेश : वहीं राज्य सरकार के कार्मिक और नियुक्ति विभागके विशेष सचिव संजय सिंह ने केंद्र सरकार की अधिसूचना मिलने के तुरंत बाद इन अफसरों को पीसीएस कैडर से मुक्त कर दिया है और इन्हें आईएएस कैडर में शामिल कर लिया है. फिलहाल ये अफसर अगले आदेश तक वर्तमान पद पर बने रहेंगे.
आईएएस कैडर में प्रमोट हुए अफसरों के नाम : राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक पीसीएस से आईएएस बने वाले अफसरों में पवन कुमार गंगवार सचिव विकास प्राधिकरण लखनऊ, बृजेश कुमार सचिव विकास प्राधिकरण गाजियाबाद, हरिकेश चौरसिया विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, महेंद्र सिंह विशेष सचिव राजस्व, रवींद्रपाल सिंह विशेष सचिव गृह, अनिल कुमार सचिव नेडा व विशेष सचिव ऊर्जा, वंदना त्रिपाठी सचिव उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज, समीर विशेष सचिव वित्त, अर्चना गहरवार सदस्य सचिव राज्य महिला आयोग, कुमार विनीत विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, विशाल सिंह नगर आयुक्त नगर निगम एवं उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण ए अयोध्या, धनंजय शुक्ला विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक एवं कपिल सिंह निदेशक राज्य पोषण मिशन शामिल हैं.
इसके साथ ही इस सूची में अशोक कुमार विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा, महेंद्र प्रसाद सचिव विकास प्राधिकरण मुजफ्फरनगर, गौरव वर्मा विशेष सचिव वन विभाग, रजनीश चंद्रा अपर निदेशक समाज कल्याण, मनोज कुमार राय निदेशक महिला कल्याण, निधि श्रीवास्तव अपर निदेशक प्रशासन मंडी परिषद, खेमपाल सिंह अपर जिलाधिकारी सिटी ईस्ट लखनऊ, संजय चौहान नगर आयुक्त नगर निगम निगम मुरादाबाद, सुनील कुमार चौधरी विशेष सचिव टी शिक्षा, संतोष कुमार शर्मा नगर आयुक्त शाहजहांपुर नगर निगम, अरुण कुमार-द्वितीय अपर आयुक्त बरेली मंडल, श्याम बहादुर सिंह मुख्य विकास अधिकारी शाहजहांपुर का नाम शामिल है।