22 चौराहों पर लगेंगी स्मार्ट डिवाइस, ओवरब्रिज निर्माण में तेजी लाने का निर्देश, विकास योजनाओं पर हुई समीक्षा बैठक : अयोध्या

नगर आयुक्त विशाल सिंह ने नगर निगम, अयोध्या विजन के अन्तर्गत वर्तमान में कराई जा रही विकास योजनाओं व मास्टर प्लान आदि का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। मण्डलायुक्त की ओर से अयोध्या विजन 2047 के अन्तर्गत वर्तमान में करायी जा रही परियोजनाओं तथा जनपद अयोध्या में करायी जा रही अन्य परियोजनाओं पर समीक्षा की गयी।

22 चौराहों पर लगेंगी स्मार्ट डिवाइस, ओवरब्रिज निर्माण में तेजी लाने का निर्देश, विकास योजनाओं पर हुई समीक्षा बैठक :  अयोध्या
विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक मण्डलायुक्त श्री एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में बैठक आयोजित हुई

अयोध्या में 32,164 करोड़ की 257 परियोजनाओं की समीक्षा बैठक बुधवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने की। इस दौरान फतेहगंज, मोहबरा रेलवे क्रासिंग व ओवरब्रिज के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में डीएम अनुज कुमार झा बताया कि ने अयोध्या के आसपास विकास के विकास कार्य में में 29 निर्माण एजेंसियां कार्यरत है।

नगर आयुक्त विशाल सिंह ने नगर निगम, अयोध्या विजन के अन्तर्गत वर्तमान में कराई जा रही विकास योजनाओं व मास्टर प्लान आदि का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। मण्डलायुक्त की ओर से अयोध्या विजन 2047 के अन्तर्गत वर्तमान में करायी जा रही परियोजनाओं तथा जनपद अयोध्या में करायी जा रही अन्य परियोजनाओं पर समीक्षा की गयी।

सभी विकास कार्य तय समय सीमा के भीतर करने पर रहा जोर : मंडलायुक्त ने बताया कि प्रस्तावित विकास कार्यो की शासन द्वारा नियमित मानीटरिंग शासन द्वारा की जा रही है। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या धाम तथा उसके आसपास कराये जा रहे विकास कार्यों के संबंध में समस्त कार्य कर रही संस्थाओं, विभागों को गुणवत्ता एवं समय के भीतर करने तथा उससे सम्बंधित जानकारी को डैस बोर्ड को नियमित अपडेट करने के निर्देश दिये।

डैस बोर्ड/पोर्टल पर सूचनाएं अपडेट की जाएं : मंडलायुक्त ने कहा कि इसके लिए इससे संबंधित डैस बोर्ड/पोर्टल www.pmoay.com पर सूचनाएं अपडेट किया जाय तथा कार्य के साथ साथ उसका फोटो भी संलग्न किया जाय।

मंडलायुक्त ने कहा कि आगामी आयोजित होने वाले दीपोत्सव से संबंधित क्षेत्रों एवं अयोध्या नगर निगम के अन्तर्गत क्षेत्रों के सड़कों/मार्गो पर किसी भी प्रकार से गड्ढा न हो तथा जलनिगम एवं विद्युत विभाग आदि द्वारा अपने-अपने विभागीय कार्यो के लिए सड़क आदि पर तोड़ फोड़ किया गया है उसको तत्काल ठीक किया जाय।

बैठक में रेलवे एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को भी बुलाने का निर्देश : मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि निर्माण कार्य जो पूरे हो गये है उसकी सूची बनाते हुये उसके लोकार्पण संबंधी आवश्यक कार्यवाही हो l

बैठक में रेलवे एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को भी बुलाने का निर्देश दिया गया। मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि जैसे जलनिगम, सिंचाई, आदि विभाग के अधिकारियों की तथा विमान प्राधिकरण आदि की कोई समस्या हो तो जिलाधिकारी अयोध्या से, नगर आयुक्त से या मुझसे शीघ्र पत्र लिखवाया जाय।