योगी सरकार ने शहरों के विकास को दी यूपी में रफ्तार : 17 शहरों को मिली मुफ्त वाई-फाई की सुविधा - 14 शहरों को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात

लखनऊ मेट्रो तो मील के पत्थर साबित हुई है। इतना ही नहीं सरकार ने अपने कार्यकाल में महानगरों में ट्रेफिक लाइटों से यातायात का संचालन शुरू कराया और इलेक्ट्रिक बसों का भी उपहार दिया है

योगी सरकार ने शहरों के विकास को दी यूपी में रफ्तार : 17 शहरों को मिली मुफ्त वाई-फाई की सुविधा - 14 शहरों को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात
योगी सरकार द्वारा साढ़े 4 साल के कार्यकाल में शहरी विकास के लिये किए गए कार्य

लखनऊ : राज्य सरकार ने शहरी ढांचे के समग्र विकास को तरस रहे यूपी को नई पहचान दिलाई है। साढ़े 04 साल के कार्यकाल में उसने 10 बड़े शहरों को मेट्रो परियोजना से जोड़ा है। सरकार के इस प्रयास से लोगों को न केवल सुविधाओं से युक्त यात्रा का अवसर मिला है बल्कि उनकी जीवन शैली में बदलाव आया है। इसमें लखनऊ मेट्रो तो मील के पत्थर साबित हुई है। इतना ही नहीं सरकार ने अपने कार्यकाल में महानगरों में ट्रेफिक लाइटों से यातायात का संचालन शुरू कराया और इलेक्ट्रिक बसों का भी उपहार दिया है।

यूपी की सत्ता संभालने के बाद से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहरी विकास को रफ्तार देने का काम किया है। इसके लिए उन्होंने सबसे पहले सार्वजनिक यातायात की सुविधाओं को बढ़ाने के साथ खटारा बसों को बंद कराया। नई और वातानुकूलित बसों के संचालन को गति प्रदान की। 17 शहरों के सार्वजनिक स्थलों और बस स्टैंड पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा शुरू की गई। जिसकी ओर पिछली सरकारों ने कभी ध्यान भी नहीं दिया। योगी सरकार ने बरेली,मुरादाबाद, अलीगढ़, प्रयागराज, काशी, आगरा, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर में मेट्रो ट्रेन की सुविधा की न केवल घोषणा की बल्कि यहां इनका काम भी तेजी से शुरू करवाया। कानपुर में प्रथम चरण मेट्रो रेल परियोजना और आगरा में भी मेट्रो के प्रथम कॉरिडोर के निर्माण ने तेजी से कार्य शुरू हुआ। लखनऊ, कानपुर, अगरा समेत 14 शहरों में इलेक्ट्रिक बसों की सौगात ने शहरों के यातायात को अत्याधुनिक बनाने का काम किया है।

बीजेपी के 'लोक कल्याण संकल्प पत्र 2017' में जनता से वादा : लखनऊ, नोएडा में मेट्रो सेवा का विस्तार किया जाएगा तथा कानपुर, आगरा, इलाहाबाद, गोरखपुर, झांसी और गाजियाबाद में मेट्रो सेवा आरंभ की जाएगी। सभी प्रमुख शहरों में वातानुकूलित बस सेवा शुरू करके सार्वजनिक यातायात को और आरामदायक बनाया जाएगा। शहरों में रिंग रोड बाईपास, अंडरपास और फ्लाई ओवर का निर्माण किया जाएगा मुख्य सार्वजनिक स्थानों (जैसे बस स्टैंड इत्यादि) पर मुफ्त वाई-फाई (Wi-Fi) की सुविधा।

योगी सरकार द्वारा साढ़े 4 साल के कार्यकाल में शहरी विकास के लिये किए गए कार्य : मेरठ-गाजियाबाद-दिल्ली रैपिड रेल परियोजना सहित 10 शहरों में मेट्रो। बरेली,मुरादाबाद, अलीगढ़, प्रयागराज, काशी, आगरा, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर, लखनऊ में मेट्रो ट्रेन की सुविधा। कानपुर में प्रथम चरण मेट्रो रेल परियोजना का कार्य प्रगति पर। आगरा में मेट्रो के प्रथम कोरोडोर के निर्माण कार्य का शुभारंभ। 17 शहरों को मिली मुफ्त वाई-फाई की सुविधा - 14 शहरों को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात।