मुरैना में अलीगढ़ पुलिस टीम की गाड़ी को डंपर ने मारी टक्कर; सब इंस्पेक्टर समेत 4 की मौत

गाड़ी में ड्राइवर समेत 5 पुलिसकर्मी सवार थे। सभी अलीगढ़ के इगलासा थाने में पदस्थ थे। वहां के एसआई मनीष चौधरी, हेड कॉन्सटेबल सुनील कुमार, कॉन्सटेबल पवन चाहर, रामकुमार ग्वालियर किसी मामले की जांच करने जा रहे थे।

मुरैना में अलीगढ़ पुलिस टीम की गाड़ी को डंपर ने मारी टक्कर; सब इंस्पेक्टर समेत 4 की मौत
मुरैना में अलीगढ़ पुलिस टीम की गाड़ी को डंपर ने मारी टक्कर

मुरैना में उत्तरप्रदेश पुलिस की गाड़ी पीछे से डंपर में घुस गई। हादसे में तीन पुलिसकर्मी समेत चार की मौत हुई है। गाड़ी में ड्राइवर समेत 5 पुलिसकर्मी सवार थे। सभी अलीगढ़ के इगलासा थाने में पदस्थ थे। वहां के एसआई मनीष चौधरी, हेड कॉन्सटेबल सुनील कुमार, कॉन्सटेबल पवन चाहर, रामकुमार ग्वालियर किसी मामले की जांच करने जा रहे थे। बानमोर के पास रात साढ़े तीन बजे आगे चल रहे डंपर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। पीछे आ रही यूपी पुलिस की गाड़ी डंपर में घुस गई हादसे में सब इंस्पेक्टर मनीष चौधरी निवासी गाजियाबाद, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार एवं कांस्टेबल पवन चाहर निवासी आगरा की मौके पर ही मौत हो गई। सिपाही रामकुमार निवासी आगरा और गाड़ी का ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गए। ग्वालियर के अस्पताल में ड्राइवर ने भी दम तोड़ दिया।

होशंगाबाद में प्रतिबंध के बार भी जुटी भीड़ पितृ मोक्ष (भूतड़ी) अमावस्या के अवसर पर पुण्यदायनी मां नर्मदा के तट पर बुधवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। कई भक्तों ने मौन रखकर नर्मदा की जलधारा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ लिया। विशेष स्नान पर्व पर डुबकी लगाने का क्रम तड़के से शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई। जिसके बाद बैरिकेड्स लगाकर स्नान करने जाने से रोका गया। जिस कारण कई तर्पण करने व स्नान, पूजन-पाठ करने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी उठाना पड़ रहा है। हजारों श्रद्धालु दूर से ही मां नर्मदा के दर्शन कर लौट रहे है।पूरी खबर पढ़ें

सम्राट की जाति के संबंध में आ चुके हैं 250 से ज्यादा साक्ष्य ग्वालियर में सम्राट मिहिर भोज की जाति को लेकर 10 दिन में 250 से ज्यादा साक्ष्य, अभिलेख व दस्तावेज जांच समिति के पास पहुंचाए गए हैं। गुर्जर व क्षत्रिय राजपूत समाज की ओर से जो उनके पास था वो समिति को सौंप दिया है। इसके अलावा प्रतिमा स्थापना से लेकर ठहराव के संबंध में नगर निगम ने भी अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। अभी तक सम्राट को लेकर जितने भी लेख प्रकाशित हुए हैं उनको भी संज्ञान में लिया गया है। अब बुधवार को हाईकोर्ट द्वारा बनाई गई जांच समिति की बैठक है। पूरी खबर पढ़ें