प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज UP को देंगे करोड़ों की सौगात, हज़ारों गरीबों को मिलेगी घरों की चाबी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 75 जिलों के 75 हजार लाभार्थियों को डिजिटल के माध्यम से चाबी देंगे l कार्यक्रम में खास तौर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज UP को देंगे करोड़ों की सौगात, हज़ारों गरीबों को मिलेगी घरों की चाबी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज UP को देंगे करोड़ों की सौगात

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज लखनऊ में नया शहरी भारत कान्क्लेव एंड एक्सपो का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह करोड़ो रुपये की योजनाओं की सौगात भी देंगे. कार्यक्रम में खास तौर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री आजादी के 75वें साल पर चल रहे अमृत महोत्सव के तरह हो रहे कार्यक्रम में 4737 करोड़ की कुल 75 परियोजनाओं को लॉन्च और लोकार्पण रखेंगे. इसके अलावा मुख्तलिफ शहरों को दी जाने वाली 75 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 75 जिलों के 75 हजार लाभार्थियों को डिजिटल के माध्यम से चाबी देंगे. प्रधानमंत्री इस योजना के पांच लाभार्थियों से बात भी करेंगे.

स्मार्ट सिटी मिशन के तहर उत्तर प्रदेश दस स्मार्ट सिटीज 75 सफल परियोजनाओं की कॉफी टेबल बुक का विमोचन करेंगे. स्मार्ट सिटी और अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. आयोजन के लिए लखनऊ में शहीद पथ, समतामूलक चौराहे से लेकर आयोजन स्थल तक को रंगबिरंगी लाइटों व झालरों से सजाया गया है.

अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर सेन्ट्रल पवेलियन और स्टेट पवेलियन के तहत नगरीय विकास परियोजनाओं और स्मार्ट सिटी मिशन को शो करने के लिए लगाए जा रहे स्टालों के अलावा उप्र मेट्रो रेल कार्पोरेशन, अमृत मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) फेवो रोबोटिक्स, स्थानीय निकाय निदेशालय राजस्थान व उड़ीसा, क्षेत्रीय परिवहन, प्लास्टिक यूज से बनने वाली सड़कें, स्मार्ट सिटी, ओडीओपी, मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित और मलिन बस्ती विकास योजना से संबंधित तैयार किये जा रहे स्टॉलों का भी जायजा लिया.