एक तीज ऐसी भी! नेशनल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा तीज उत्सव
अपराजिता ज़ज्बा जीत का, नेशनल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा तीज उत्सव को बहुत धूमधाम के साथ मुख्य विषय भारतीय तीज त्यौहार एवं उनके सामाजिक सांस्कृतिक सरोकार के संदर्भ के साथ मनाया गया।
लखनऊ। अपराजिता ज़ज्बा जीत का, नेशनल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा तीज उत्सव को बहुत धूमधाम के साथ मुख्य विषय भारतीय तीज त्यौहार एवं उनके सामाजिक सांस्कृतिक सरोकार के संदर्भ के साथ मनाया गया l जिसमें समूह की सभी महिलाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और अपने सामाजिक सांस्कृतिक धरोहरों को समेटने, सजाने का प्रण स्क्वाडर्न लीडर तूलिका रानी के प्रेरणादाई उपस्थिति के साथ लिया. कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी, जिनमें गायन, नृत्य, काव्य, अन्य गेम आदि प्रमुख रहे l विजेताओं के साथ अपराजिता- फेस ऑफ द सीजन का प्रश्नोत्तर राउंड हुआ, जिसमें चयन होने वाली महिलाओं को परिस्थिति जन्य प्रश्नों के आधार पर उनकी तार्किक क्षमता एवं परिस्थितियों में निर्णय लेने की क्षमता के आधार पर अपराजिता फेस ऑफ द सीजन का चयन किया गया l शालू खत्री ने अपराजिता फेस ऑफ द सीजन का खिताब अपने नाम किया, जिनका सम्मान सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर बहुचर्चित बुआ जी आध्या श्रीवास्तव जी ने किया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन डॉ. क्षितिज शुक्ला ने किया, जिन का साथ दिया अपर्णा सक्सेना, अर्चना श्रीवास्तव एवं निधि सक्सेना l मुख्य अतिथि का स्वागत अध्यक्ष प्रो. सीमा सरकार ने एवं संस्था परिचय संस्थापक सचिव डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव ने दियाl ट्रस्ट के संरक्षक नीता माथुर एवं अंजलि माथुर ने सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन कियाl आरती, विनीता माथुर, प्रीति माथुर, गीता सक्सेना, मनीषा आदि ने विशेष सहयोग किया. जिन सदस्यों की प्रस्तुतियां विशेष सराहनीय रही, वह है मनीषा सिंह ,मनु, डॉ. आरती श्रीवास्तव,डॉ रश्मि सिन्हा, संध्या श्रीवास्तव ,रश्मि गुप्ता, अंजू श्रीवास्तव ,मंजू अग्रहरि श्रावणी सक्सेना , प्रिया ,अनीता ,आरोही सक्सेना l कुल मिलाकर कार्यक्रम समाज को अपनी परंपराओं को सहेजने का संदेश तो दे ही गया, साथ ही महिलाओं के सशक्तिकरण एवं पर्यावरण जागरूकता के भी विशेष संदेश दे गया l