परिवर्तन चौक पर सहायक शिक्षकों का धरना प्रदर्शन : प्रदर्शन करते अभ्यर्थियों को पुलिस ने हटाया

अभ्यर्थियों का कहना है कि इस भर्ती में 19 हजार के करीब सीटों पर आरक्षण का घोटाला हुआ है लेकिन सरकार 6800 सीट देकर इस मामले को शांत करना चाहती है। सरकार द्वारा जारी की गई 6800 की लिस्ट पर लखनऊ हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने 26 जनवरी को पूरी तरह से रोक लगा दी है।

परिवर्तन चौक पर सहायक शिक्षकों का धरना प्रदर्शन : प्रदर्शन करते अभ्यर्थियों को पुलिस ने हटाया
प्रदर्शन करते अभ्यर्थियों को पुलिस ने हटा दिया।

लखनऊ : बेसिक शिक्षा के 69000 सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने आरक्षण घोटाले का आरोप लगाकर परिवर्तन चौक पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया को नियमानुसार पूर्ण कर वंचित अभ्यर्थियों को शामिल करने की मांग की। इस दौरान अभ्यर्थियों की पुलिस के साथ जमकर धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। इस दौरान कई अभ्यर्थी गश खाकर गिर पड़े।

पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप एवं संरक्षक भास्कर सिंह यादव का कहना है कि 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत की जगह 3.80 प्रतिशत,  एससी वर्ग को 21 प्रतिशत की जगह मात्र 16.2 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है।

अभ्यर्थियों ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में बेसिक शिक्षा नियमावली 1981 एवं आरक्षण नियमावली 1994 का सही तरीके से पालन नहीं किया गया है जिस कारण इस भर्ती प्रक्रिया में 19 हजार के करीब सीटों पर आरक्षण घोटाला हुआ है लेकिन सरकार कुछ सीटें देकर इस मामले को शांत करना चाहती है जो पूरी तरह से गलत है।

आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों का कहना है कि इस भर्ती में 19 हजार के करीब सीटों पर आरक्षण का घोटाला हुआ है लेकिन सरकार 6800 सीट देकर इस मामले को शांत करना चाहती है।  सरकार द्वारा जारी की गई 6800 की लिस्ट पर लखनऊ हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने 26 जनवरी को पूरी तरह से रोक लगा दी है।