Polytechnic Entrance Examination Cancelled : पॉलीटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा स्थगित, जारी होगा प्रवेश परीक्षा का नया कार्यक्रम
इस ऑनलाइन परीक्षा को कराने के लिए एजेंसी के साथ हुए विवाद के चलते परीक्षा शिड्यूल को बदला जा रहा है। अब दोबारा टेंडर कर नई एजेंसी चयनित कर ली गई है। परिषद के प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि सोमवार को नया कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा और काउंसिलिंग कार्यक्रम अब बदले शिड्यूल पर होंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए रविवार से एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी होने थे, लेकिन शिड्यूल बदलने की वजह से एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ और न ही परीक्षा केंद्र तय हुए। परिणामस्वरूप 6 से 12 जून तक होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई।
दरअसल इस ऑनलाइन परीक्षा को कराने के लिए एजेंसी के साथ हुए विवाद के चलते परीक्षा शिड्यूल को बदला जा रहा है। अब दोबारा टेंडर कर नई एजेंसी चयनित कर ली गई है। परिषद के प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि सोमवार को नया कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।
पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए छात्रों के गत वर्ष से भी कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। 15 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। आवेदन कम होने के चलते पहले अंतिम तिथि को 17 अप्रैल से 30 अप्रैल फिर पांच मई तक बढ़ाया गया। बावजूद इसके कुल 2,67,139 आवेदन ही प्राप्त हुए। जबकि गत वर्ष 3,02,066 आवेदन प्राप्त हुए थे। प्रदेश में पॉलीटेक्निक संस्थानों में कुल 2,28,527 सीटें हैं।