सिंचाई योजना से जुड़े सामानों के भुगतान के लिए मांगे 3 लाख... 50 हजार लेते जिला उद्यान अधिकारी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार हर स्तर पर देखने को मिल रहा है। ताजा मामला महोबा जिले का है। जहां किसानों से जुड़े सामानों के भुगतान के लिए अधिकारी ने रिश्वत की मांग की।
झांसी से आई विजिलेंस की टीम ने छापा मारकर जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
महोबा जिले के कस्बा चरखारी निवासी दीपू सिंह शहर के रामनगर में मैसर्स राजपूत इंटरप्राइजेज फर्म संचालित करते हैं। उसने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 120 किसानों को स्प्रिंकलर सेट और रेन गन सेट की सप्लाई की थी। जिसमें से 58 किसानों की फाइलों का लगभग 21 लाख का भुगतान दीपू सिंह की फर्म को जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह से मिलना था। दीपू सिंह ने बताया कि उनसे तीन लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई। रिश्वत की धनराशि की पहली किस्त 50 हजार लेने को उद्यान अधिकारी तैयार हो गए।
पीड़ित ने यूटा के प्रदेश संयोजक से साधा संपर्क : पीड़ित दीपू सिंह ने इस प्रकरण की जानकारी यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के प्रदेश संयोजक विक्रांत पटेरिया को दी। यूटा इसके पहले महोबा के दस अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस से पकड़वा चुकी है।
यूटा के विक्रांत पटैरिया ने पीड़ित दीपू सिंह की शिकायत विजिलेंस कार्यालय झांसी में कराई। इसके बाद झांसी से आई विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर शंभू नाथ तिवारी, बीएस बादल, अजीत तिवारी, सीताराम शुक्ला आदि की 9 सदस्य टीम ने जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में छापामारी कर उद्यान अधिकारी श्याम सिंह को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह को विजिलेंस झांसी की टीम सदर कोतवाली लाई। यहां उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया।