उत्तराखंड : राज्य में 7 सितंबर सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया, 24 घंटे में आए कोरोना के 38 नए मामले; 2 जिलों में मिले डेल्टा प्लस वैरिएंट के केस
राज्य में अभी कोविड कर्फ्यू मंगलवार सुबह छह बजे तक के लिए लागू था l अब राज्य में 7 सितंबर सुबह 6 बजे तक राज्य में कर्फ्यू रहेगा l हालांकि कोरोना संक्रमण में गिरावट आई है, लेकिन फिर भी सरकार कोई ढिलाई करने के मूड में नहीं है l वहीं उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के पॉजिटिव केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है.
उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर राज्य में कोविड कर्फ्यू की डेट को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है l अब राज्य में 7 सितंबर सुबह 6 बजे तक राज्य में कर्फ्यू रहेगा l राज्य में अभी कोविड कर्फ्यू मंगलवार सुबह छह बजे तक के लिए लागू था l हालांकि कोरोना संक्रमण में गिरावट आई है, लेकिन फिर भी सरकार कोई ढिलाई करने के मूड में नहीं है l वहीं उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के पॉजिटिव केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है.
राज्य में सोमवार को कोरोना के 38 नए मामले मिले हैं l वहीं बेस अस्पताल श्रीनगर में एक मरीज की मौत हुई है l कोरोना संक्रमित 16 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं l राज्य में अब तक कोरोना के 3,42, 948 मामले आए हैं l इनमें 3,29,159 लोग ठीक हो चुके हैं l बता दें कि इस वक्त कोरोना के 356 एक्टिव केस हैं l जबकि कोरोना संक्रमित 7381 मरीजों की मौत हो चुकी है.
#COVID19 curfew in Uttarakhand extended till 6 am of 7th September.
— ANI (@ANI) August 30, 2021
पौड़ी में आए सबसे ज्यादा केस : पौड़ी में सबसे ज्यादा 18 लोग संक्रमित मिले हैं l इसके अलावा देहरादून में 11, नैनीताल में 3, हरिद्वार, चमोली और पिथौरागढ़ में दो-दो लोग संक्रमित मिले हैं l जबकि सात जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है.
साढ़े 38 हजार व्यक्तियों का हुआ टीकाकरण : प्रदेश में 457 केंद्रों पर 38 हजार 795 व्यक्तियों को टीका लगा है l ऊधमसिंह नगर में सबसे अधिक साढ़े 17 हजार व्यक्तियों को टीका लगा है l इसके अलावा देहरादून में 5646, हरिद्वार में 5636 और नैनीताल में 5533 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ l इस तरह राज्य में अब तक 64 लाख 13 हजार 205 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है l जबकि दो लाख पांच हजार 858 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है, 18 से 44 आयु वर्ग के भी 36 लाख 34 हजार 836 व्यक्तियों को पहली और तीन लाख 35 हजार 344 को दोनों खुराक लग चुकी हैं.