उत्तर प्रदेश में पहाड़ों जैसी हाड़ कंपाने वाली ठंड : लखनऊ देहरादून से ज्यादा ठंडा, दिन में शिमला से भी ठंडा कानपुर, यहां 9 साल बाद ऐसी सर्दी

मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार और बुधवार को कोल्ड वेव चलेंगी। मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय सुनील ने बताया कि अभी आने वाले दिनों में मौसम संबंधी और रिकॉर्ड कायम हो सकते हैं। जनवरी माह में भीषण ठंड का दौर निरंतर जारी रहेगा

उत्तर प्रदेश में पहाड़ों जैसी हाड़ कंपाने वाली ठंड  : लखनऊ देहरादून से ज्यादा ठंडा, दिन में शिमला से भी ठंडा कानपुर, यहां 9 साल बाद ऐसी सर्दी
बर्फीली हवाओं से कांप रहा यूपी, आज कल कोल्ड डे अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश पहाड़ों जैसी हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। जम्मू में सोमवार की रात न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तो लखनऊ में 7.1 और मुजफ्फरनगर में 3.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। लखनऊ में अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो 2013 के बाद अपने न्यूनतम स्तर पर है। कानपुर का अधिकतम तापमान एक झटके में 5 डिग्री सेल्सियस गिर गया है। यहां अधिकतम तापमान 11.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह दिन इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। सूरज के ताप पर सर्द हवाएं हावी हैं। लखनऊ में शाम होने से पहले ठंड और बढ़ गई।

मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार और बुधवार को कोल्ड वेव चलेंगी। मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय सुनील ने बताया कि अभी आने वाले दिनों में मौसम संबंधी और रिकॉर्ड कायम हो सकते हैं। जनवरी माह में भीषण ठंड का दौर निरंतर जारी रहेगा। शीत लहर के साथ गलत और भी प्रभावी होने की संभावना है। लोगों को सचेत रहने की जरूरत है।

लखनऊ में सर्द हवाओं ने किया परेशान, अलाव तापकर ठंड दूर करने का प्रयास करते लोग

शहरों के मौसम का हाल :

  • गौतमबुद्ध नगर (जेवर) में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हुई। प्रयागराज में आज सुबह कोहरा छाया रहा। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हुई।
  • कानपुर में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हुई। आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
  • मुरादाबाद में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा। एक व्यक्ति ने बताया कि 3-4 दिनों से ठंड काफी बढ़ी है और कोहरा और धुंध भी काफी हो रहा है जिसकी वजह से काफी दिक्कतें हो रही हैं l

लखनऊ में सर्द हवाओं ने किया परेशान : राजधानी लखनऊ में भी बर्फीली हवाएं चल रही हैं। इससे पहले सोमवार दोपहर एक बजे के बाद हल्की धूप निकली, जिससे ठंड से परेशान लोगों को कुछ राहत मिली। यहां दोपहर का तापमान 15.4 (-6.2) व न्यूनतम तापमान 7.1 (-0.4) डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ।

दो दिन का कोल्ड अलर्ट : बहराइच, लखीमपुर खीरी बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर, आगरा, मेरठ में शीत दिवस की स्थिति प्रबल होने की संभावना है। मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में कड़़ाके की ठंड़ पड़ेगी l

यहां रहेगा कोहरा : लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गोरखपुर, आजमगढ़, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, बाराबंकी में घना कोहरा पड़ेगा।