दिल्ली-एनसीआर में 5.8 तीव्रता का भूकंप : झटके इतनी तेज थे कि लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए
भूकंप के झटके इतनी तेज थे कि लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र और उसकी तीव्रता के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है।
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार दोपहर 2.30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके काफी देर तक महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई है। यह भूकंप न सिर्फ दिल्ली-एनसीआर बल्कि उत्तराखंड, यूपी के रामपुर में भी महसूस किए गए हैं।
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को दोपहर 2:28 बजे 30 सेकेंड तक भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 5.9 आंकी गई। भूकंप का केंद्र नेपाल के कालिका से 12 किलोमीटर दूर था। इसका असर नेपाल, भारत और चीन तक पड़ा। उत्तराखंड के भी कई इलाकों में झटके महसूस किए गए हैं। नए साल के शुरुआत से लेकर अब तक राजधानी में भूकंप की यह तीसरी घटना है।
इससे पहले 5 जनवरी को दिल्ली-NCR और कश्मीर में शाम 7:56 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 थी। इसका केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 79 किमी दूर हिंदू कुश इलाका था।
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे भूकंप के तेज झटके करीब 30 सेकेंड तक महसूस किए गए। वहीं बरेली में भी इसका असर दिखाई दिया। बरेल भूकंप का एपिसेटर नेपाल से 12 किमी. दूर बताया जा रहा है।
भूकंप के झटके इतनी तेज थे कि लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र और उसकी तीव्रता के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है।