लखनऊ में पूर्वाह्न 11 से शाम 5 बजे तक गोमतीनगर, बंदरियाबाग समेत कई इलाकों में आज रहेगा बिजली संकट

कूपर रोड उपकेंद्र के तहत महात्मा गांधी मार्ग, गवर्नमेंट प्रेस, पराग डेयरी, बिजवा हाउस, भारत पेट्रोलियम कार्यालय, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, बंदरियाबाग चौराहे के आसपास सहित अन्य जगहों की पूर्वाह्न 11 से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

लखनऊ में पूर्वाह्न 11 से शाम 5 बजे तक गोमतीनगर, बंदरियाबाग समेत कई इलाकों में आज रहेगा बिजली संकट
लखनऊ में बिजली आपूर्ति ठप

लखनऊ। गोमतीनगर, बंदरियाबाग समेत कई अन्य इलाकों में मंगलवार को बिजली संकट रहेगा। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए पोल व अन्य उपकरणों की रंगाई-पुताई करने के लिए बिजली बंद रहेगी। राजभवन के अधिशासी अभियंता डीकेडी द्विवेदी ने बताया कि कूपर रोड उपकेंद्र के तहत महात्मा गांधी मार्ग, गवर्नमेंट प्रेस, पराग डेयरी, बिजवा हाउस, भारत पेट्रोलियम कार्यालय, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, बंदरियाबाग चौराहे के आसपास सहित अन्य जगहों की पूर्वाह्न 11 से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

इसी प्रकार पूर्वाह्न 11 से शाम 5 बजे तक अर्जुनगंज उपकेंद्र के तहत सुल्तानपुर रोड, अर्जुनगंज, फ्रेंड्स कॉलोनी, साई दाता कॉलोनी सहित आसपास बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। सेस खंड एक के अधिशासी अभियंता डीके यादव ने बताया कि पूर्वाह्न 11 से दोपहर 2 बजे तक नादरगंज न्यू, अंबेडकर विश्वविद्यालय, उतरेठिया न्यू एवं ओल्ड उपकेंद्र इलाके मानसरोवर, बेहसा, आवास विकास, कल्ली पश्चिम, नादरगंज एवं अमौसी क्षेत्र की बिजली बाधित होगी। वहीं, गोमतीनगर के ग्वारी गांव एवं विकास खंड पांच में पूर्वाह्न 11 से दोपहर 2 बजे तक, विरामखंड एक से चार की बिजली दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। इसी प्रकार बीकेटी के अधिशासी अभियंता रंजीत चौधरी ने बताया कि फीडर की टेस्टिंग कराए जाने के कारण जानकीपुरम के जीपीआरए उपकेंद्र के तहत पूर्वाह्न 11 से दोपहर 1 बजे तक आदिल नगर, आकांक्षा परिसर, गायत्रीपुरम, गुड़बा, जानकीपुरम गार्डेन, मिश्रपुर, रसूलपुर आदि की बिजली प्रभावित रहेगी।