प्रदेश में डेढ़ लाख एकड़ से ज्यादा भूमि कराई गई खाली, भू-माफिया पर चार स्तरीय एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स रख रही नजर

पिछले सवा चार साल में राजस्व और पुलिस विभाग ने भूमाफिया के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई की हैं। राजस्व विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 15 अगस्त तक करीब 62423.89 हेक्टेयर (1,54,249 एकड़) भूमि को मुक्त कराया गया है। साथ ही राजस्व विभाग ने 2464 कब्जेदारों को चिन्हित कर 187 भूमाफिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

प्रदेश में डेढ़ लाख एकड़ से ज्यादा भूमि कराई गई खाली, भू-माफिया पर चार स्तरीय एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स रख रही नजर
पिछले सवा चार साल में राजस्व और पुलिस विभाग ने भूमाफिया के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई की हैं।

प्रदेश सरकार ने भू-माफिया के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए यूपी में चार स्तरीय एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स का गठन कर दिया है। इस टीम ने पुलिस-प्रशासन संग भू-माफिया पर कार्रवाई करते हुए सरकारी और निजी अरबों रुपए की कीमत की डेढ़ लाख एकड़ से ज्यादा भूमि खाली कराई है। राजस्व कर्मियों के मुताबिक यह भूमि लखनऊ शहर के बराबर क्षेत्रफल के बराबर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से सभी जिलों में नए सिरे से भूमाफिया को चिन्हित कर कार्यवाही के आदेश हुए हैं।

  • 22,992 राजस्व वाद व 857 सिविल वाद दर्ज, 4407 लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर
  • 2464 कब्जेदारों को चिन्हित, 187 भूमाफिया हुए गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीट भी खुली

 भू-माफिया की निगरानी के लिए बनी चार स्तरीय एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स : 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद भूमाफिया के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए प्रदेश में चार स्तरीय एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स का गठन किया था। पिछले सवा चार साल में राजस्व और पुलिस विभाग ने भूमाफिया के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई की हैं। राजस्व विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 15 अगस्त तक करीब 62423.89 हेक्टेयर (1,54,249 एकड़) भूमि को मुक्त कराया गया है। साथ ही राजस्व विभाग ने 2464 कब्जेदारों को चिन्हित कर 187 भूमाफिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा। वहीं इससे जुड़े मामलों में 22,992 राजस्व वाद, 857 सिविल वाद और 4407 एफआईआर विभिन्न थानों में दर्ज कराए।

लखनऊ के क्षेत्रफल के बराबर खाली कराई गई जमीन : राजस्व विभाग व गणित विशेषज्ञों के मुताबिक पुलिस-प्रशासन ने पिछले चार सालों में करीब 1,54,249 एकड़ भूमि (624 स्क्वायर किमी) कब्जा मुक्त कराई। जो लखनऊ क्षेत्र के बराबर है। लखनऊ शहर भी 30 किमी लंबा और 20.8 किमी चौड़ा है और यह इस कब्जा मुक्त जमीन और लखनऊ का क्षेत्रफल लगभग बराबर है।

41 भूमाफिया की संपत्ति कुर्क, 170 आरोपियों पर लगा गैंगेस्टर : पुलिस ने प्रदेश में 41 भूमाफिया की संपत्ति कुर्क कर दो पर रासुका, 170 आरोपियों पर गैंगेस्टर और 399 आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। साथ ही 28 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए। वहीं 102 भू-माफिया की हिस्ट्रीशीट भी खोली।

 इन माफिया की हुई संपत्ति जब्त

  • माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह की 194 करोड़ रुपये
  • माफिया अतीक अहमद गिरोह की 355 करोड़ रुपये
  • गैंगेस्टर सुंदर भाटी गिरोह की 63 करोड़ रुपये
  • अपराधी कुंटू सिंह की 17 करोड़
  • गैंगेस्टर एक्ट में जब्त की गई संपत्ति

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट - 350 करोड़ वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट - 19 करोड़ नोएडा पुलिस कमिश्नरेट - 168 करोड़ कानपुर पुलिस कमिश्नरेट - 5 करोड़ आगरा - 154 करोड़ प्रयागराज - 118 करोड़ बरेली - 185 करोड़ गोरखपुर - 266 करोड़ मेरठ - 112 करोड़