इनर व्हील क्लब ऑफ लखनऊ अभ्युदय व एक कोशिश ऐसी भी के द्वारा एसजीपीजीआई के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ l

इस दौरान लगभग पचास लोगों ने रक्तदान करके अपने सहभागिता दी । “एक कोशिश ऐसी भी” की वर्षा वर्मा जी ने रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा कि एक व्यक्ति के रक्तदान से चार व्यक्ति की ज़िन्दगी बचायी जा सकती है।

इनर व्हील क्लब ऑफ लखनऊ अभ्युदय व एक कोशिश ऐसी भी के द्वारा एसजीपीजीआई के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन  हुआ l
इनर व्हील क्लब ऑफ लखनऊ अभ्युदय व एक कोशिश ऐसी भी के द्वारा एसजीपीजीआई के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ l

उत्तर प्रदेश : आज दिनांक  21-09-2021 को लखनऊ शहर के शिरोज कैफ़े में इनर व्हील क्लब ऑफ लखनऊ अभ्युदय व एक कोशिश ऐसी भी ने एसजीपीजीआई के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया l

इस दौरान लगभग पचास लोगों ने रक्तदान करके अपने सहभागिता दी । “एक कोशिश ऐसी भी” की वर्षा वर्मा जी ने रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा कि एक व्यक्ति के रक्तदान से चार व्यक्ति की ज़िन्दगी बचायी जा सकती है।

इनर व्हील की अध्यक्षा माया यादव ने पेंडेमिक में किस प्रकार रक्त की ज़रूरत पड़ी लोगों को अधिक से अधिक मात्रा में आगे आकर रक्तदान करने पर ज़ोर दिया ।

उनकी संस्था समय-समय पर इस तरह के शिविर का आयोजन करती रहती है l अभी हाल ही में उन्होंने केजीएमसी के साथ अंगदान का कैम्प भी लगाया था जिसने संस्था की 25 महिलाओं ने अंगदान की शपथ ली.इनर व्हील की अध्यक्षा माया यादव ने पेंडेमिक में किस प्रकार रक्त की ज़रूरत पड़ी लोगों को अधिक से अधिक मात्रा में आगे आकर रक्तदान करने पर ज़ोर दिया ।