वाराणसी के अनौरा में गृहप्रवेश कार्यक्रम के दौरान फ्लैट में गैस रिसाव से लगी आग से झुलसे लोगों की हालत गंभीर

वाराणसी के अनौरा में बने प्रधानमंत्री आवास के ब्लॉक नंबर बी में गृहप्रवेश कार्यक्रम के दौरान फ्लैट में लगी आग से झुलसे सातों लोगों की हालत दूसरे दिन भी गंभीर है। सभी के शरीर 30 फीसदी से अधिक जल गए हैं।

वाराणसी के अनौरा में गृहप्रवेश कार्यक्रम के दौरान फ्लैट में गैस रिसाव से लगी आग से झुलसे लोगों की हालत गंभीर
वाराणसी के अनौरा में गृहप्रवेश कार्यक्रम के दौरान फ्लैट में गैस रिसाव से लगी आग

वाराणसी के अनौरा में बने प्रधानमंत्री आवास के ब्लॉक नंबर बी में गृहप्रवेश कार्यक्रम के दौरान फ्लैट में लगी आग से झुलसे सातों लोगों की हालत दूसरे दिन भी गंभीर है। सभी के शरीर 30 फीसदी से अधिक जल गए हैं।

नई बाजार निवासी सुरेंद्र चौहान को अनौरा में बने प्रधानमंत्री आवास के ब्लॉक नंबर बी में फ्लैट संख्या 162 आवंटित हुआ है। सोमवार को सुरेंद्र परिजनों के साथ गृह प्रवेश के लिए पूजा पाठ और पार्टी का आयोजन किया। पूजा के दौरान खाना बनाते हुए गैस सिलेंडर गैस रिसाव हो गया। इस कारण आग लग गई।

आग की चपेट में आने से सुरेंद्र चौहान और उनकी पत्नी पूजा चौहान, रिश्तेदार सितारा देवी, ज्योति, मनोहर पांडेय, संजय समेत सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए। परिजनों ने सभी को मंडलीय अस्पताल पहुंचाया। सभी को बर्न वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों की मानें तो सभी की हालत गंभीर है।