कानपुर से लखनऊ का सफर 45 मिनट में तय होगा : एक्सप्रेस वे के लिए NHAI ने मांगे टेंडर, 4200 करोड़ रुपए से बनकर होगा तैयार, 62 KM एलिवेटेड 6 लेन रोड बनेगी

एक्सप्रेस वे में छह लेन की सड़क होगी, लेकिन फ्लाईओवर के स्ट्रक्चर आठ लेन के होंगे। शहीद पथ लखनऊ से बनी तक सेंट्रल डिवाइडर पर सिंगल पिलर पर छह लेन एलीवेटेड रोड बनेगा, इसके बाद बनी से उन्नाव होते हुए आजाद चौराहा तक रोड 6 लेन होगी। इसे कानपुर रिंग रोड और गंगा बैराज मार्ग और उन्नाव-लालगंज हाईवे से भी जोड़ा जाएगा l

कानपुर से लखनऊ का सफर 45 मिनट में तय होगा : एक्सप्रेस वे के लिए NHAI ने मांगे टेंडर, 4200 करोड़ रुपए से बनकर होगा तैयार, 62 KM एलिवेटेड 6 लेन रोड बनेगी
देश में ऐसे बहुत कम राज्य हैं। जहां नीचे नेशनल हाईवे और उसके ऊपर एक्सप्रेस वे बना हो। सरकार कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस वे को एनई-6 घोषित भी कर चुकी है।

कानपुर से लखनऊ की दूरियां अब और कम होने वाली हैं। अभी तक कार से लखनऊ जाने में करीब 2 घंटे का समय लगता है। लेकिन कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस वे बनने के बाद ये सफर महज 45 मिनट में पूरा हो जाएगा। इसके लिए एनएचएआई ने टेंडर भी शुक्रवार को अपलोड कर दिए हैं। 465 हेक्टेअर जमीन अधिग्रहण का काम भी पूरा हो चुका है।

अक्टूबर तक निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी हो रही है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक एनएन गिरि ने बताया कि टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।

कानपुर रिंग रोड से भी कनेक्ट होगा : एक्सप्रेस वे में छह लेन की सड़क होगी, लेकिन फ्लाईओवर के स्ट्रक्चर आठ लेन के होंगे। शहीद पथ लखनऊ से बनी तक सेंट्रल डिवाइडर पर सिंगल पिलर पर छह लेन एलीवेटेड रोड बनेगा, इसके बाद बनी से उन्नाव होते हुए आजाद चौराहा तक रोड 6 लेन होगी। इसे कानपुर रिंग रोड और गंगा बैराज मार्ग और उन्नाव-लालगंज हाईवे से भी जोड़ा जाएगा l

नीचे नेशनल हाईवे ऊपर एक्सप्रेसवे : देश में ऐसे बहुत कम राज्य हैं। जहां नीचे नेशनल हाईवे और उसके ऊपर एक्सप्रेस वे बना हो। सरकार कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस वे को एनई-6 घोषित भी कर चुकी है। जबकि नीचे से नेशनल हाईवे-27 होकर गुजरेगा। 62.755 किमी. का पूरा एक्सप्रेस वे एलिवेटेड 6 लेन बनाया जाएगा।

रोजाना मौजूदा हाईवे के किनारे बड़ी संख्या में आबादी हो गई है। इससे आए दिन एक्सीडेंट के खतरा भी बढ़ता जा रहा है।

8 लेन के होंगे ब्रिज

ट्रैफिक लोड को देखते हुए आने वाले समय में लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे पर सभी ब्रिज आठ लेन के हिसाब से डिजाइन किए जाएंगे। शहीद पथ के निकट एनएच 27 के जंक्शन से प्रारंभ होकर बनी, कांठा व अमरसास को जोड़ने वाले और कानपुर के निकट एनएच-27 के जंक्शन को कनेक्ट करेगा। वहीं उन्नाव जिले में ही टोल वसूला जाएगा।

एक्सप्रेस वे 6 लेन का होगा।

  • 26 छोटे और दो बड़े पुल बनेंगे।
  • 16 वाहन अंडरपास और 22 पैदल अंडरपास होंगे।
  • 1 रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा।
  • यह मार्ग 62.755 किलोमीटर लंबा होगा होगा।
  • सड़क निर्माण में 4200 करोड़ रुपए का खर्च आएगा ।
  • 6 जगहों पर सर्विस रोड बनाई जाएगी।
  • एक्सप्रेस-वे बनने के बाद कानपुर से लखनऊ पहुंचने में 45 मिनट लगेंगे।