आशियाना में उपहार पाकर खिले कन्याओं के चेहरे

जगदंबेश्वर मंदिर परिसर में हुआ 101 कन्याओं का पूजन कन्या पूजन समारोह में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, ग्रहण किया फलाहार

आशियाना में उपहार पाकर खिले कन्याओं के चेहरे
आशियाना कन्या पूजन

लखनऊ। नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा के पावन अवसर पर आशियाना के जगदंबेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सामूहिक कन्या पूजन फलाहार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में 101 कन्याओं का पूजन कर उन्हे सम्मानित किया गया। उपहार पाकर कन्याओं के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर उपवास रखने वालों ने फलाहार प्रसाद ग्रहण किया।

आशियाना परिवार लंबे समय से सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा के निर्वहन की दिशा में काम करता चला आ रहा है। इसी कड़ी में नवरात्रि के चौथे दिन रविवार को मंदिर परिसर में 101 कन्याओं का पूजन एवं फलाहार वितरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में समस्त कन्याओं को फलाहार देने के साथ सम्मानित भी किया गया। इस सम्मान समारोह में पूर्व राज्यसभा सदस्य अशोक बाजपेई, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नानक चंद लखमानी, पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया, मुरलीधर आहूजा, शिवशंकर अवस्थी, राजेंद्र पांडेय, आरडी देवेदी, अधिवक्ता दयाशंकर पांडेय, अनिल शुक्ला, अंजू रघुवंशी, सरिता सिंह, नीलम सिंह, किरण पांडे, विनीता सिंह, रेखा सिंह, ममता, कुसुम पांडेय समेत अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। 

आशियाना परिवार के मीडिया प्रभारी राकेश यादव ने बताया की कॉलोनी में सामूहिक कन्या पूजन का यह चौथा कार्यक्रम था। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओ और बच्चो ने भी भाग लिया। आशियाना परिवार के संयोजक आरडी दिवेदी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। फलाहार वितरण के पूर्व कन्याओं को विधिवत पूजन और हवन हुआ।