पढ़ें लखनऊ पुलिस का आदेश : बड़ा मंगल के अवसर पर लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर पुलिस कमिश्नर ने दिशा निर्देश जारी किए
बड़ा मंगल के अवसर पर लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर पुलिस कमिश्नर ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यक्रम बिना डीसीपी की मंजूरी के आयोजित नहीं होने चाहिए.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने बड़ा मंगल के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के आयोजन को देखते हुए गाइड लाइन जारी की है. इसमें साफ तौर पर कहा है कि जिले में धारा 144 लागू है. इसलिए किसी भी तरह के कार्यक्रम आयोजित करने या पांडाल लगाने से पहले संबंधित डीसीपी से अनुमति लेना होगा. इसी के साथ पुलिस ने लोगों को सड़क पर पांडाल लगाने या यातायात बाधित ना करने की सलाह दी है. चेतावनी दी है कि ऐसा करने पर आयोजकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है.
पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राजधानी में बड़ा मंगल के अवसर पर जगह जगह कार्यक्रमों का आयोजन कियास जा रहा है. इस अवसर पर कई जगह पांडाल और भंडारा भी लगाया जाएगा. नागरिकों के लिए जारी निर्देश में पुलिस ने कहा कि आम तौर पर लोग इस तरह के आयोजन सड़क पर करते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की वजह से यातायात बाधित होता है. ऐसे हालात में आम लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
|
पुलिस कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर की ओर से जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि किसी भी तरह का आयोजन संबंधित डीसीपी से अनुमति लेकर ही किए जाएं. इसी के साथ शहर में कहीं भी भंडारा या अन्य आयोजन सड़क पर नहीं होने दिया जाएगा. पुलिस कमिश्नर ने आयोजकों से कहा है कि वह अपने वालंटियर्स को पहले से सचेत कर दें कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों के वाहन उचित स्थान पर ही पार्क कराएं, जिससे की यातायात बाधित ना हो.
इस दौरान साफ सफाई की जिम्मेदारी भी आयोजकों की ही होगी. पुलिस के मुताबिक अक्सर देखा गया है कि लोग सड़क घेर कर पांडाल लगा देते हैं. ऐसे में उस सड़क पर जाम लगता है और वहां से गुजरने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार लोग सड़क के किनारे ही कुर्सी मेज लगाकर भंडारे का प्रसाद बांटने लगते हैं.
ऐसे में लोग वहीं सड़क पर ही खड़े होकर खाने भी लगते हैं. यह भी सड़कों पर जाम की बड़ी वजह है. पुलिस ने आयोजकों को साथ तौर पर चेतावनी दी है कि शहर में कहीं भी इस तरह से अव्यवस्थित आयोजन होते पाए गए तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.