महोबा के सस्पेंड IPS मणिलाल पाटीदार के वकील पर लगा 5 लाख रुपये का जुर्माना, इलाहाबाद HC ने की थी ये मांग

वकील ने कोर्ट (Allahabad HC) से सस्पेंड एसपी मणिलाल पाटीदार से मुलाकात के लिए सुरक्षा की मांग कोर्ट से की थी l साथ ही उसने कहा कि कोर्ट सीबीआई को दोनों FIR की विवेचना करने का निर्देश दे.

महोबा के सस्पेंड IPS मणिलाल पाटीदार के वकील पर लगा 5 लाख रुपये का जुर्माना, इलाहाबाद HC ने की थी ये मांग
मोहाबा के सस्पेंड एसपी मणिलाल पाटीदार के वकील पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है

मोहाबा के सस्पेंड एसपी मणिलाल पाटीदार  के वकील पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है l वकील की याचिका को कोर्ट ने आधारहीन और  टाइम का दुरुपयोग माना है l इसके साथ ही दिल्ली बार काउंसिल से वकील की हरकत पर एक्शन लेने का आदेश भी दिया गया है l इसके साथ ही कोर्ट ने जुर्माना भरने (5 Lakh Fine) के लए भगोड़ा सस्पेंड एसपी के वकील को एक महीने का समय दिया है l तय समय पर वकील को पांच लाख रुपये विधि कोष में जमा कराने होंगे.

बता दें कि सस्पेंड एसपी मणिलाल पाटीदार के वकील ने कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी l जिसमें लखनऊ के हजरतगंज और प्रयागराज के कर्नलगंज के इंस्पेक्टर को FIR दर्ज करने और FIR की कॉपी उपलब्ध कराने का निर्देश दिए जाने की मांग की थी l कोर्ट (Allahabad HC) ने इस याचिका को खारिज करते हुए वकील पर भारी जुर्माना लगाया है l यह आदेश जस्टिस एसपी केशरवानी और जस्टिस पीयुष अग्रवाल की बेंच ने दिया.

‘भगोड़े एसपी के लिए मांगी थी सुरक्षा’ : वकील ने कोर्ट से सस्पेंड एसपी मणिलाल पाटीदार से मुलाकात के लिए सुरक्षा की मांग कोर्ट से की थी l साथ ही उसने कहा कि कोर्ट सीबीआई को दोनों FIR की विवेचना करने का निर्देश दे l कोर्ट ने वकील को फटकार लगाते हुए इसे न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग बताया l इसीलिए वकील पर जुर्माना लगाया गया है.

मणिलाल पाटीदार पर घोषित था 1 लाख का इनाम : महोबा जिले में एक क्रशर व्यापारी की मौत के मामले में फरार निलंबित आईपीएस एसपी मणिलाल पाटीदार पर यूपी पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था l सितंबर 2020 में महोबा में तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार के खिलाफ छह लाख रुपए की रिश्वत मांगे जाने संबंधी एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था l जिसके कुछ घंटे बाद कबरई कस्बे के क्रशर व्यवसायी इन्द्रकांत त्रिपाठी संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से अपनी कार में घायल पाए गए थे l इसके बाद कानपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी.