मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गाजियाबाद में आज रोड शो : जनविश्वास यात्रा का 50 जगह स्वागत, पूरे शहर में रूट डायवर्जन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ और आगरा के कार्यक्रमों में शामिल होकर 25 दिसंबर की शाम 5 बजकर 35 मिनट पर गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से वह कार से कालका गढ़ी चौक पहुंचेंगे, जहां से भाजपा की जनविश्वास यात्रा का रोड शो शुरू होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गाजियाबाद में आज रोड शो : जनविश्वास यात्रा का 50 जगह स्वागत, पूरे शहर में रूट डायवर्जन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

भाजपा की जनविश्वास यात्रा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 दिसंबर को गाजियाबाद में आएंगे। वह यहां रोड शो करेंगे। इसे लेकर रोड शो की सड़कें चमका दी गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

सरकारी कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ और आगरा के कार्यक्रमों में शामिल होकर 25 दिसंबर की शाम 5 बजकर 35 मिनट पर गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से वह कार से कालका गढ़ी चौक पहुंचेंगे, जहां से भाजपा की जनविश्वास यात्रा का रोड शो शुरू होगा। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में करीब दो घंटे रहेंगे और फिर रात 8 बजे के आसपास लखनऊ रवाना हो जाएंगे।

मोहिद्दीनपुर पर रोक दिए जाएंगे वाहन, हापुड़ होकर जा सकेंगे गाजियाबाद : भाजपा की इस यात्रा के मद्देनजर गाजियाबाद में आज कई रास्तों पर वाहनों का रूट डायवर्ट रहेगा। सुबह 7 बजे से ही मेरठ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन मोहिद्दीनपुर पर रोक दिए जाएंगे। ये वाहन मोहिद्दीनपुर से खरखौदा, हापुड़, पिलखुवा होते हुए गाजियाबाद की तरफ जाएंगे। इसके अलावा गाजियाबाद शहर के भीतर दोपहर 3 बजे से डायवर्जन शुरू होगा।

गाजियाबाद शहर में इन मार्गों पर वाहन नहीं चलेंगे

  1. साजन मोड़ से घंटाघर की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  2. होली चाइल्ड से कालका गढ़ी की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा।
  3. पुराना बस अड्डा से कोई वाहन कालका गढ़ी, चौधरी मोड़ की तरफ नहीं जाएगा।
  4. हापुड़ तिराहा और पटेलनगर पुल चढ़ाव से कोई वाहन घंटाघर की तरफ नहीं जाएगा।
  5. लालकुआं से सभी प्रकार के वाहन साजन मोड़ से घंटाघर की तरफ न आकर साजन मोड़, लोहा मंडी, हापुड़ चुंगी होकर निकलेंगे।
  6. जल निगम टी पॉइंट से कोई भी वाहन मेरठ तिराहा की तरफ नहीं जाएगा।
  7. करहेड़ा कट से मेरठ तिराहा की तरफ कोई वाहन नहीं आएगा। उक्त यातायात करहेड़ा कट से नागद्वार होकर निकलेगा।
  8. बसंत सिनेमा की ओर से मालीवाड़ा की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा।
  9. पुलिस चौकी गऊशाला की ओर से दूधेश्वरनाथ, हापुड़ तिराहा की तरफ सभी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  10. दो किलोमीटर की यात्रा, 50 जगहों पर स्वागत

भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि जनविश्वास यात्रा का तीन विधानसभा क्षेत्रों में 50 स्थानों पर स्वागत होगा। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा समेत स्थानीय सांसद, विधायक, महापौर और अन्य सभी जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। रथ के साथ 10 कारों में यात्रा से जुड़े व्यवस्थापक रहेंगे। हंस इंटर कॉलेज, शनि चौक लाजपत नगर में सभाएं होंगी। कालका गढ़ी से करीब दो किलोमीटर लंबी जनविश्वास यात्रा निकलेगी।