अमीनाबाद व्यापारियो ने निकाली तिरंगा यात्रा : 31 संगठनों के पदाधिकारियों के संयुक्त अभियान में निकली यात्रा
तिरंगा यात्रा को श्रीराम रोड से निकल कर साइकल मार्केट, हनुमान जी के मंदिर रोड ,होते हुए मोहन मार्केट, अमीनवाद प्रकाश कुल्फी चहुराये होते हुए प्रताप मार्केट में समाप्त हुई।
लखनऊ। अमीनाबाद संघर्ष समिति के 31 संगठनो के पदाधिकारियों ने बुधवार को संयुक्त रूप से अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा यात्रा निकाली शाम चार बजे इस यात्रा को भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने झंड़ी दिखा कर रवाना किया l
संघर्ष समिति के संहसयोजक अनिल बजाज अशोक मोतियानी विनोद अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया की अमीनाबाद के 6 हजार व्यापारियों से अपील की गई है कि सभी व्यापारी अपने बाजारों में हर दुकान पर तिरंग जरूर लगाएं साथ ही रक्षा बंधन से 15 अगस्त तक सेना के जवानों और उनके परिवारों को खरीदारी करने सम्मान के साथ तिरंगा झंडा और छुट भी जरूर दें !!
तिरंगा यात्रा को श्रीराम रोड से निकल कर साइकल मार्केट, हनुमान जी के मंदिर रोड ,होते हुए मोहन मार्केट, अमीनवाद प्रकाश कुल्फी चहुराये होते हुए प्रताप मार्केट में समाप्त हुई।
तिरंगा यात्रा में समिति के संयोजक अनिल बजाज ,अशोक मोतियानी विनोद अग्रवाल जितेंद्र चौहान, प्रभू जालान, संजय जसवानी , गुलाटीअशोक केसरवानी, बलराम मौर्य, पप्पू ग्रोवर, केदार बचपाई, सुशील गुरनानी, पुनीत लाल चंदानी , सहित होटल एसोशिएसशन से श्याम कृष्णानानी,आरिफ खान, अकरम अंसारी, मनीष वर्मा, सतीश शर्मा, प्रयांक गुप्ता , मोहित जसवानी, घनश्याम दास कैलाश पिपलानी ,चिरागु दिन , अभिषेक ट्रेडर्स , सहित बड़ी तादाद में अमीनाबाद संघर्ष समिति के 31 संगठनो के पदाधिकारियों ने तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया।
राकेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार
मोबाइल न - 7398265003