आगरा में आज शाम को 5 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाया जाएगा ग्रीन सिग्नल : सामान्य बसों के बराबर होगा किराया, 100 इलेक्ट्रिक एसी बसें चलाने की योजना

आगरा में प्रदूषण की समस्या को देखते हुए आगरा में 100 इलेक्ट्रिक एसी बसें चलाने की योजना है। इसके तहत पहले चरण में सोमवार शाम को पांच बसें चलाई जाएंगी। लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्ररेश के कई जिलों में एक साथ इन बसों को हरी झंडी दिखाएंगे।

आगरा में आज शाम को 5 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाया जाएगा ग्रीन सिग्नल :  सामान्य बसों के बराबर होगा किराया, 100 इलेक्ट्रिक एसी बसें चलाने की योजना
शाम को 5 बसों को दिखाया जाएगा ग्रीन सिग्नल, सामान्य बसों के बराबर होगा किराया

आगरा के लिए आज से इलेक्ट्रिक बसों की सवारी कर सकेंगे। मंगलवार शाम को पांच इलेक्ट्रिक एसी बसों को मुख्यमंत्री लखनऊ से हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद यह बसें आगरा की सड़कों पर दौड़ने लगेंगी। आने वाले समय में आगरा को और बसें मिलेंगी।

आगरा में प्रदूषण की समस्या को देखते हुए आगरा में 100 इलेक्ट्रिक एसी बसें चलाने की योजना है। इसके तहत पहले चरण में सोमवार शाम को पांच बसें चलाई जाएंगी। लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्ररेश के कई जिलों में एक साथ इन बसों को हरी झंडी दिखाएंगे।

वहीं, आगरा में ईदगाह बस स्टैंड पर केंद्रीय कानून व विधि राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, सासंद राजकुमार चाहर, राज्यमंत्री जीएस धर्मेश बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इलेक्ट्रिक बसों के चलने से शहरवासियों को सहूलियत होगी। अभी यह बसें आगरा कैंट से भगवान टाकीज व दूसरे रूटों पर चलेंगी। इलेक्ट्रिक बसों में फिलहाल साधारण बसों के बराबर किराया करने की योजना है। एक साल तक विभाग सस्ते किराए की सुविधा दे सकता है।

अभी चल रही है सीएनजी बसें : अभी आगरा में एमीज रोड सहित कई रूटों पर सीएनजी बसों का संचालन हो रहा है। इन बसों की स्थिति बेहद खराब है। आए दिन बसें खराब होती रहती हैं। ऐसे में नई इलेक्ट्रिक बसें मिलने से लोगों को सहूलियत होगी।

यह होंगी खासियत

  • ध्वनि प्रदूषण मुक्त
  • लो फ्लोर
  • सीसीटीवी और पैनिक बटन से लैस
  • एडजस्टेबल सीट
  • फायर उपकरण
  • डेस्टिनेशन डिस्प्ले
  • एक बार चर्जिंग में 120 किमी तक का सफर
  • ट्यूबलेस टायर