Coronavirus Omicron Cases UP Update 11 January 2022 : यूपी में 24 घंटे में 11089 नए संक्रमित मिले, कुल एक्टिव केस 44 हजार के पार, 1 जनवरी को 1200 केस थे, PGI ने बदले OPD के नियम

उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण और भी भयावह होता जा रहा है। बीते 24 घंटे में 11089 नए संक्रमित मिले हैं। यानी हर घंटे यहां 462 नए केस मिल रहे हैं। बीते 11 दिन में कोराेना संक्रमितों की संख्या 1200 से बढ़कर 44 हजार के पार हो गई है।

Coronavirus Omicron Cases UP Update 11 January 2022 : यूपी में 24 घंटे में 11089 नए संक्रमित मिले, कुल एक्टिव केस 44 हजार के पार, 1 जनवरी को 1200 केस थे, PGI ने बदले OPD के नियम
कोरोनावायरस ओमिक्रॉन केस यूपी अपडेट 11 जनवरी 2022

उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण और भी भयावह होता  जा रहा है। बीते 24 घंटे में 11089 नए संक्रमित मिले हैं। यानी हर घंटे यहां 462 नए केस मिल रहे हैं। बीते 11 दिन में कोराेना संक्रमितों की संख्या 1200 से बढ़कर 44 हजार के पार हो गई है।

लखनऊ SGPGI में 13 जनवरी से OPD के नए नियम लागू किए जा रहे हैं। यहां आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को 72 घंटे के भीतर की आरटीपीसीआर नेिगेटिव रिपोर्ट देनी होगी। ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के साथ-साथ कोविड रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है। अगले एक-दो दिनों में KGMU व लोहिया संस्थान में भी इसे लागू कर दिया जाएगा।

लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित : यदि जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा गाजियाबाद में 1 हजार 385, गौतमबुद्ध नगर में 1 हजार 223 और लखनऊ में 1 हजार 114 मामले आए हैं। बीते 24 घंटे में मेरठ, प्रयागराज, सोनभद्र और बुलंदशहर में 1-1 मरीज की मौत हुई है। देश के रक्षामंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उधर, बढ़ते कोरोना केस के बीच सभी सरकारी और निजी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम के आदेश हो गए हैं।

राजनाथ सिंह का ट्वीट

मंगलवार के जारी आंकड़ों में पिछले 24 घंटे में गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 3121 नए मरीज मिले हैं। गाजियाबाद में कोरोना के 1679 नए मरीज मिले हैं। यहां अब कुल एक्टिव केस 6125 हो गया हैं। संक्रमितों में 24 हेल्थ वर्कर भी शामिल हैं। वहीं, गौतमबुद्ध नगर 1442 नए मरीज मिले हैं। यहां अब एक्टिव केस 7099 हो गए हैं। गौतमबुद्ध नगर कोर्ट में एक न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। सैनिटाइजेशन के लिए आज कोर्ट बंद रहेगी।

OPD के नए नियम -

  • ओपीडी में परामर्श के लिए आने वाले रोगी और उसके एक परिजन की 72 घंटे के भीतर की कोविड निगेटिव (आरटीपीसीआर-ट्रू नेट) रिपोर्ट अनिवार्य.
  • ओपीडी में प्रति विभाग 20 नए रोगी और 30 पुराने मरीज देखे जाएंगे.
  • रोगियों के संपर्क में आने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सामाजिक दूरी बनाए रखना होगा, मास्क का प्रयोग और नियमित हाथ धोते रहना होगा.
  • वार्ड में पूर्व की तरह रोगी की भर्ती से पूर्व रोगी और एक परिवारजन का कोविड का आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य है.
  • ओपीडी, लैब और वार्ड में रोगी के साथ एक ही परिजन के प्रवेश की अनुमति होगी.
  • पूर्व की भांति नए और पुराने रोगियों के लिए ई-ओपीडी द्वारा चिकित्सकीय परामर्श को प्राथमिकता दी जाएगी.

कोविड कमांड सेंटर में पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि रोजाना यूपी में दो से ढाई लाख टेस्ट हो रहे हैं। लोग वैक्सीन लगवाने में देरी न करें।

प्रदेश में एक साथ मिले रिकॉर्ड 8334 मरीज : कोरोना के एक दिन पहले यानी सोमवार के आंकड़ों पर नजर डालें तो एक साथ प्रदेश में रिकॉर्ड 8 हजार 334 नए केस मिले। दूसरी लहर में 17 मई के बाद यह एक बड़ा आंकड़ा रहा। 17 मई 2021 को एक दिन में करीब 9 हजार केस सामने आए थे। इससे पहले रविवार को 24 घंटे में यूपी में 7,695 नए कोरोना केस मिले। वहीं, सोमवार को 335 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके बाद अब यूपी में एक्टिव केस की संख्या 33 हजार 946 हो गई है। एक जनवरी को एक्टिव केस की संख्या सिर्फ 1211 थी। 10 दिन में कोरोना केस 27 गुना बढ़ गए हैं। रोजाना केस की संख्या बढ़ती ही जा रही है।