श्री गणेश महोत्सव में श्रद्धालुओं का सैलाब, भावुक विदाई के साथ बप्पा को किया विदा

कानपुर के बर्रा दामोदर नगर स्थित द गुरुकुल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा गणेश महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। डायरेक्टर प्रेम कुमार मिश्रा ने भगवान गणेश की आराधना के महत्व को बताया। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभाओं का सम्मान और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। नन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। गणपति विसर्जन में सैकड़ों भक्तों ने भावुक विदाई दी और गणपति बप्पा मोरया के नारे लगाए।

श्री गणेश महोत्सव में श्रद्धालुओं का सैलाब, भावुक विदाई के साथ बप्पा को किया विदा
श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण

कानपुर। बर्रा दामोदर नगर स्थिति द गुरुकुल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के द्वारा आयोजित श्री गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया । डायरेक्टर प्रेम कुमार मिश्रा ने कहा कि पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जा रहा है। भगवान गणेश जी की आराधना से हर कार्य सिद्ध होता है। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से यहां गणेश महोत्सव मनाया जाता है। गणेश महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। महोत्सव में बालिकाओं ने स्वागत व अभिनंदन किया। इस दौरान प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार के राजकुमार मिश्रा डॉक्टर योग वाला दुबे अनिल कुमार मिश्रा प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार पांडे ने स्थापित भगवान गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त कर सभी के मंगल जीवन की कामना की। कार्यक्रम में नन्हे नौनिहालों एवं कलाकारों ने झाकियां प्रस्तुत कर सभी श्रद्धालुओं को आत्ममुग्ध कर दिया। डायरेक्टर प्रेम कुमार मिश्रा के मुताबिक द गुरुकुल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन विगत वर्षों की तरह इस बार भी श्री गणेश महोत्सव को धूमधाम से मना रही है। कार्यक्रम में सैकड़ो भक्तों ने गणपति बप्पा मोरया के जोरदार नारे लगाए तथा विद्यालय प्रांगण में आयोजित विशाल भंडारे को हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद को ग्रहण किया। श्री गणपति बप्पा विसर्जन में नम आंखों से विदाई करते हुए प्रेम कुमार मिश्रा ने बताया कि साल भर बेसब्री से श्री गणपति का इंतजार उनके परिवार को रहता है। विसर्जन में सैकड़ो की संख्या में भक्त मौजूद रहे।