झारखंड में निर्माणाधीन पावर ग्रिड से डेढ़ करोड़ के सामान की लूट, नाइट गार्ड को बंधक बना कर दिया गया घटना को अंजाम

झारखंड में निर्माणाधीन पावर ग्रिड लूट : घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार झारखंड ऊर्जा संरक्षण निगम लिमिटेड द्वारा पिछले तीन वर्षों से सिमरिया पावर ग्रिड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इस बीच वन विभाग द्वारा एनओसी नहीं मिलने के कारण पिछले एक साल से काम बंद पड़ा हुआ है.

झारखंड में निर्माणाधीन पावर ग्रिड से डेढ़ करोड़ के सामान की लूट, नाइट गार्ड को बंधक बना कर दिया गया घटना को अंजाम
झारखंड में निर्माणाधीन पावर ग्रिड से डेढ़ करोड़ की लूट

झारखंड के चतरा जिले में एक बड़े लूटकांड को अंजाम दिया गया है. चोरों ने चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड के सिकरी गांल में बन रहे पावर ग्रिड में नाइट गार्ड्स को बंधक बनाकर करीब डेढ़ करोड़ रुपए के सामान लूट लिए. घटना को लेकर फ्लोर मोरेन लिमिटेड कंपनी के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर रवि प्रकाश के बयान पर सिमरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

सिमरिया में बन रहा है पावर ग्रिड : घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार झारखंड ऊर्जा संरक्षण निगम लिमिटेड द्वारा पिछले तीन वर्षों से  सिमरिया पावर ग्रिड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इस बीच  वन विभाग द्वारा एनओसी नहीं मिलने के कारण पिछले एक साल से काम बंद पड़ा हुआ है. ग्रिड में ही निर्माण कार्य के सारे सामान रखे हुए हैं.  इन समानों की देख रेख करने के लिए कंपनी ने वहां नाइट गार्ड के रुप में रखा है.

दो दर्जन चोरों ने दिया घटना को अंजाम : बताया जा रहा है कि घटना गुरुवार देर रात की है. गुरुवार रात लगभग दो दर्जन से अधिक चोरों ने ग्रिड की साइट पर धावा बोला और रॉड दिखाकर ट्रक चालक सरदार परमजीत सिंह, गार्ड तालेश्वर गंझू,पवन गंझू के हाथ पैर हाथ बांध दिया, जबकि आदित्य गंजू और जोधन गंजू को मोबाइल लेकर कंटेनर में ही बंद कर दिया गया. इसके बाद चोरों ने गैस कट्टर मशीन से 315 केवीए के दो ट्रांसफार्मर से क्वायल काट लिया और वहां से भाग गये.

बंधक बनाकर की चोरी : ग्रिड में पहरा दे रहे नाइट गार्ड्स ने बताया  रात डेढ़ बजे के लगभग सभी अपराधी आये थे और रॉड दिखाकर अंदर घुसे और उन्हें पकड़ कर रस्सी से बांध दिया और बंधक बनाकर छोड़ दिया. इसके बाद उन लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने ट्रांसफार्मर का सामान व स्टोर रूम का सामान निकाला और भाग गये.

जांच कर रही पुलिस : नाइट गार्ड ने बताया कि चोरों की संख्या 30 से 35 थी. फिर सुबह ग्रामीण जब शौच के लिए बाहर निकले उन्होंने लोगों को आवाज लगाकर बुलाया और अपने हाथ पैर खुलवाए. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी थाना प्रभारी और प्रोजेक्ट मैनेजर को दी. मौके पर पहुंती पुलिस ने कहा कि चोरों को किसी भी हाल मे नहीं छोड़ा नहीं जाएगा.