एसजीपीजीआई में कल्याण-आज 47वां दिन:दिल्ली से लौटे सीएम योगी सीधे पहुंचे पीजीआई, आईसीयू में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का जाना हाल
वह सीधे संस्थान के आईसीयू पहुंचे और वेंटिलेटर पर चल रहे कल्याण सिंह को हाल जाना। सीएम के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी रहे।इस दौरान कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह राजू भईया व पीजीआई के निदेशक प्रो.आरके धीमन भी मौजूद रहे।
राजधानी लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान भर्ती में यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का हाल चाल जानने के लिए फिर से सीएम योगी पहुंचे है।शुक्रवार सुबह दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री सीधे एयरपोर्ट से एसजीपीजीआई पहुंचे थे।यहां आने के बाद वह सीधे संस्थान के आईसीयू पहुंचे और वेंटिलेटर पर चल रहे कल्याण सिंह को हाल जाना।सीएम के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी रहे।इस दौरान कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह राजू भईया व पीजीआई के निदेशक प्रो.आरके धीमन भी मौजूद रहे।
19 जुलाई को वेंटिलेटर पर किए गए थे शिफ्ट,21 जून को लोहिया संस्थान में किए गए थे भर्ती : कल्याण सिंह को 21 जून को लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया था।उन्हें अनियंत्रित ब्लड शुगर व बैक्टीरियल इन्फेक्शन व सेप्सिस की शिकायत थी।इस बीच 03 जुलाई को उन्हें माइनर हार्ट अटैक पड़ा था।उसके बाद 04 जुलाई को पीजीआई आईसीयू में भर्ती कराया गया।पहले कल्याण सिंह की तबियत में सुधार देखने को मिला था पर अचानक से 17 जुलाई को उनकी तबियत फिर से बिगड़ गई।उसी दिन उन्हें नॉन इनवेसिव वेंटिलेशन पर रखा गया पर हालत न सुधरते देख उन्हें वेंटीलेटर पर रखकर लाइफ सपोर्ट सिस्टम दिया गया है।पर उनकी स्थिति क्रिटिकल ही रही।इस बीच संस्थान प्रशासन का दावा रहा कि आईसीयू में क्रिटिकल केअर मेडिसिन,नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी व एंडोक्रिनोलॉजी के चिकित्सक लगातार उनकी देख रेख में है।इसके अलावा संस्थान के निदेशक प्रो.आरके धीमन भी उनके स्वास्थ्य से संबंधित सभी पहलुओं पर बारीकी से नज़र रखे है।
अस्पताल में भर्ती कल्याण सिंह को कब कौन मिलने गया : 20 अगस्त को दिल्ली से लौटकर सीएम योगी पीजीआई पहुंचे,प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ वेंटिलेटर पर चल रहे कल्याण सिंह का हाल जाना
- 01 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह उनका हाल चाल लेने पीजीआई पहुंचे थे,
- 28 जुलाई को उमा भारती पीजीआई पहुंची,
- 27 जुलाई को सीएम योगी पांचवी बार कल्याण सिंह को अस्पताल में मिलने पहुंचे,इससे पहले वह 18 जुलाई,08 जुलाई,06 जुलाई व 04 जुलाई को भी देखने गए थे,
- 23 जुलाई को सांसद बृज भूषण शरण सिंह पीजीआई पहुंचे,
- 22 जुलाई - विधान सभा अध्यक्ष हदय नारायण दीक्षित शाम को पीजीआई पहुंचे,
- 21 जुलाई - रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का पीजीआई पहुंचे,इनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा व मंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद रहे,इसके पहले 04 जुलाई को रक्षा मंत्री लोहिया संस्थान में भी कल्याण सिंह को देखने पहुंचे थे,
- 20 जुलाई - राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पीजीआई पूर्व गवर्नर को देखने पहुंची,
- 13 जुलाई - प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा व आबकारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री भी पीजीआई पहुंचे थे,
- 12 जुलाई को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पीजीआई पहुंची थी,
- 11 जुलाई - केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण,उद्योग व जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी कल्याण सिंह से मिलने पीजीआई पहुंचे थे,
- 08 जुलाई - बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष के साथ नई दिल्ली से लखनऊ पहुंचे।
इसके अलावा प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना पीजीआई कई बार जाकर कल्याण सिंह से मिल चुके है,