आज जारी होगा UP पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट:3 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, 1 लाख 87 हजार 640 छात्र हुए थे शामिल
पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव राम रतन ने बताया कि 3 लाख 2 हजार सीटों के लिए हुई ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में 1 लाख 87 हजार 640 छात्र शामिल हुए। ऐसे में हजारों सीटों का खाली रहना तय है।
उत्तर प्रदेश के सरकारी,अनुदानित व निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम सोमवार को दोपहर बाद जारी होगा। प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पहली बार प्रवेश के लिए ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया था। बोर्ड के अधिकारियों का दावा है कि इस बार रिकॉर्ड समय यानी एक सप्ताह के भीतर रिजल्ट जारी हो रहे है।
सोमवार को करीब 4 बजे परीक्षार्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर चेक कर सकेंगे।पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा प्रवेश परीक्षा 31 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित की गई थी।
3 लाख से ज्यादा छात्रों ने कराया था रजिस्ट्रेशन : पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव राम रतन ने बताया कि 3 लाख 2 हजार सीटों के लिए हुई ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में 1 लाख 87 हजार 640 छात्र शामिल हुए। ऐसे में हजारों सीटों का खाली रहना तय है।
एक नजर आकंड़ों पर
- संयुक्त प्रवेश परीक्षा में रजिस्ट्रेशन - 3 लाख 2 हजार 166
- परीक्षा में शामिल हुए छात्र - 1 लाख 87 हजार 640,
- प्रदेश में सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों की कुल संख्या - 150
- निजी व अन्य पॉलिटेक्निक संस्थानों की संख्या - 1217