बेसिक स्कूलों में बढ़ाई गई ग्रीष्म कालीन अवकाश की अवधि, जानिए कब खुलेंगे विद्यालय
बेसिक स्कूल अब 27 जून को खुलेंगे। पहले स्कूलों में 15 जून तक अवकाश घोषित किया गया था। जिसे बढ़ा दिया गया है।
लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद सचिव की तरफ से बेसिक स्कूलों में ग्रीष्म कालीन अवकाश की अवधि को बढ़ा दिया गया है। सचिव की तरफ से जारी आदेशानुसार बेसिक स्कूलों में 11दिन का अतिरिक्त अवकाश घोषित किया गया है। बेसिक स्कूल अब 27 जून को खुलेंगे। पहले स्कूलों में 15 जून तक अवकाश घोषित किया गया था। जिसे बढ़ा दिया गया है।
जारी आदेशानुसार 21 जून को अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किये जाने को लेकर स्कूल खुलेंगे। एक दिन पूर्व स्कूल खुलवाकर समुचित सफाई व्यवस्था कराई जायेगी। अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस में छात्र योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे।