UP PCS 2021 mains exam date announced : यूपी पीसीएस मेन एग्जाम शेड्यूल जारी, चार दिन दो-दो पालियों में होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा 2021 (UP PCS Mains 2021) का आयोजन शुक्रवार, 28 जनवरी 2022 से लेकर सोमवार 31 जनवरी 2022 तक किया जाएगा l यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 की तारीख की घोषणा कर दी गई है l एग्जाम्स चार दिन तक रोजाना दो-दो पालियों में आयोजित किए जाएंगे

UP PCS 2021 mains exam date announced : यूपी पीसीएस मेन एग्जाम शेड्यूल जारी, चार दिन दो-दो पालियों में होगी परीक्षा
यूपी पीसीएस 2021 मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी, चार दिन दो-दो पालियों में एग्जाम (फोटो - uppsc.up.nic.in)

UP PCS Mains Exam date 2022 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 की तारीख की घोषणा कर दी है l यूपीपीएससी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर यूपी पीसीएस 2021 मेन्स एग्जाम का पूरा शेड्यूल जारी किया है l इसके अनुसार, उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा 2021 (UP PCS Mains 2021) का आयोजन शुक्रवार, 28 जनवरी 2022 से लेकर सोमवार 31 जनवरी 2022 तक किया जाएगा l परीक्षा 28, 29, 30 और 31 जनवरी 2022 को रोजाना दो पालियों में आयोजित की जाएगी.

यूपी लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा जारी यूपी पीसीएस मेन्स 2021 एग्जाम शेड्यूल के अनुसार निर्धारित तारीखों में पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी l जबकि दूसरी पाली की परीक्षा रोजाना दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित की जाएगी.

UPPSC Mains 2021 Schedule: कब होगा कौन सा पेपर

  • 28 जनवरी 2022 – पहली पाली में सामान्य हिन्दी और दूसरी पाली में निबंध
  • 29 जनवरी 2022 – पहली पाली में सामान्य अध्ययन 1 और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन 2 की परीक्षा
  • 30 जनवरी 2022 – पहली पाली में सामान्य अध्ययन 3 और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन 4 की परीक्षा
  • 31 जनवरी 2022 – पहली पाली में ऐच्छिक विषय पेपर 1 और दूसरी पाली में ऐच्छिक विषय पेपर 2 की परीक्षा होगी

यूपीपीएससी ने एग्जाम शेड्यूल के लिए जारी किए गए नोटिस में कहा है कि अपरिहार्य परिस्थिति में उक्त परीक्षा कार्यक्रम में परिवर्तन किए जा सकते हैं.

ध्यान देने वाली बात : इसके अलावा यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने यह भी बताया है कि ‘यूपी पीसीएस मेन्स एग्जाम 2021 के सभी वैकल्पिक विषयों के समस्त प्रश्न पत्रों में दो खंड होंगे l इनमें खंड 1 से प्रश्न संख्या 1 और खंड 2 से प्रश्न संख्या 5 हल करना अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगा l वहीं, हिन्दी, उर्दू और संस्कृत भाषा/ साहित्य के दोनों प्रश्न पत्रों में विशेष अनुदेश संबंधित विषय की भाषा के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा में भी अंकित किए जाएंगे l