यूपी पीसीएस-2023 प्री परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, जानिए क्या है आयोग के निर्देश

UPPSC Admit Card 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2023 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.यह परीक्षा 14 मई को दो पाली में सुबह 9:30 से 11:30 और 2:30 से 4:30 तक होगी.इसकी मुख्य परीक्षा 23 दिसंबर को कराई जाएगी.

यूपी पीसीएस-2023 प्री परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, जानिए क्या है आयोग के निर्देश
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग

Lucknow : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2023 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है l अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं l प्रदेश में 1241 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी l सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है.

यह परीक्षा प्रदेश के 51 जिलों में कराई जा रही है, इसके लिए 1241 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं l यह परीक्षा दो पालियों में होगी l आवेदनों की संख्या को देखते हुए प्रत्येक पद के लिए 3281 दावेदार हैं l यह परीक्षा 14 मई को दो पाली में सुबह 9:30 से 11:30 और 2:30 से 4:30 तक होगी l प्री परीक्षा में दो प्रश्न पत्र 400 अंकों के होंगे l यह प्रश्न पत्र बहुविकल्पी होगा l इसकी मुख्य परीक्षा 23 दिसंबर को कराई जाएगी.

ऐसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से वेबसाइट पर एडमिट कार्ड के लिए लिंक उपलब्ध कराया गया है l अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि के आधार पर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं l इसके लिए उन्हें वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा l राइट विंडो पर ही उन्हें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा.