देखें यूपी की 10 बड़ी खबरें :एक बार फिर आमने-सामने होगें भगवत-ऊषा, नवाबगंज से कांग्रेस ने ऊषा को बनाया प्रत्याशी

कांग्रेस ने नवाबगंज विधानसभा से महिला दावेदार को चुनाव में उतारने से वह एक मात्र महिला उम्मीदवार हैं। बताते चले कि नवाबगंज विधानसभा से कांग्रेस पांच कार्यकर्ताओं ने दोवदारी की थी, जिसमें तीन महिलाएं थी।

देखें यूपी की 10 बड़ी खबरें :एक बार फिर आमने-सामने होगें भगवत-ऊषा, नवाबगंज से कांग्रेस ने ऊषा को बनाया प्रत्याशी
उत्तर प्रदेश बड़ी ब्रेकिंग न्यूज 20 जनवरी 2022

महीनों से कांग्रेस से टिकट की दावेदारी कर रहे दावेदारों को मायूसी मिली। कांग्रेस ज्वाइन करने बाली पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पर प्रियंका गांधी ने दांव लगाया है। ऊषा को टिकट मिलने से महीनों पहले से तैयारी कर रहे दावेदार व उनके समर्थक निराश हो गए हैं। कांग्रेस ने नवाबगंज विधानसभा से महिला दावेदार को चुनाव में उतारने से वह एक मात्र महिला उम्मीदवार हैं। बताते चले कि नवाबगंज विधानसभा से कांग्रेस पांच कार्यकर्ताओं ने दोवदारी की थी, जिसमें तीन महिलाएं थी। टिकट की दावेदारी करने के साथ ही सभी क्षेत्र में जनसम्पर्क कर प्रचार प्रसार कर रहे थे।

यह थे टिकट के दावेदार : जिला महासचिव महावीर गुप्ता, डॉ. हरीश गंगवार, राविया अख्तर, यासमीन जहां, मुकेश कुमार, सुनीता देवी टिकट की दावेदारी करने के साथ ही पार्टी के लिए जनसम्पर्क कर रहे थे। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा गंगवार अपने बेटे पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मेन्द्र उर्फ पिंटू के साथ तीन दिन पूर्व कांग्रेस में शामिल हुई। गुरुवार को पार्टी ने उन्हे अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया।

एक बार फिर आमने-सामने होगें भगवत-ऊषा : 2012 में ऊषा गंगवार बसपा से व भगवत सरन गंगवार सपा से आमने सामने थे। जिसमें ऊषा गंगवार को शिकस्त का सामना करना पड़ा था। 14 फरवरी को सम्पन्न होने बाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर ऊषा गंगवार कांग्रेस से व भगवत सरन गंगवार फिर आमने सामने होगें।

---------
2- जेलो से निष्पक्ष चुनाव कराना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती : सीतापुर व बांदा जेल पर आयोग तैनात करेगा तेजतर्रार अफसर

लखनऊ। प्रदेश की अधीक्षक विहीन बांदा जेल से बाहुबली मुख्तार अंसारी  एवम सीतापुर जेल से आजम खान विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने की तैयारी में है। चुनाव आयोग के लिए जेल से चुनाव लड़ने वाले इन नेताओं का निष्पक्ष चुनाव कराना एक बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा। यह अलग बात है कि जेल विभाग के मुखिया ने चुनाव के दौरान जेल से चुनाव लड़ रहे इन प्रत्याशियों पर खास निगरानी रखे जाने के निर्देश मातहत अधिकारियों को दिए है। कुछ ऐसी ही काम चलाऊ व्यवस्था बांदा जेल की भी है। बांदा जेल से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी विधानसभा चुनाव में ताल ठोंकने की तैयारी में है। इस जेल में शासन विभाग में तमाम राष्ट्रपति पदकधारी वरिष्ठ अधीक्षक होने के बाद भी किसी को तैनात नहीं कर पाया है। चुनाव के समय मे वरिष्ठ अधीक्षक विहीन जेल की जिम्मेदारी करीब एक साल पहले प्रोन्नत पाकर जेलर बने अधिकारी के हाथों में है। .... आगे पढ़ें पूरी खबर


3 -
टेक्नोटास्क बिज़नेस सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड : गर्म ऊनी कपड़ों का संग्रह करके लगभग 300 कपड़े लखनऊ की सी.टी.सी.एस. संस्था को उपलब्ध कराए गए

लखनऊ : एक तरफ़ कड़ाके की ठंड और ठिठुरन दूसरी तरफ़ लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के केसेस। आम जनमानस तो प्रभावित हो ही रहा है काफ़ी संख्या में लोग अपनी जरूरतों के लिए भी जूझ रहे है। ठिठुरती सर्दी के इस मौसम में लोगों की मदद और सहायता के लिए आगे बढ़कर टी. टी. बी. एस. (टेक्नोटास्क बिज़नेस सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड), गोमतीनगर, लखनऊ के स्टाफ़ कौशल दूबे, मोहम्मद आक़ीब कुरैशी, शुभांगी सिंह, चित्रांशी श्रीवास्तव, मंजूषा सिंह, प्रियन्का कनौजिया और अतुल मंगल द्वारा गर्म ऊनी कपड़ों का संग्रह करके लगभग 300 कपड़े लखनऊ की सी. टी. सी. एस. संस्था को उपलब्ध कराए गए .... आगे पढ़ें पूरी खबर

4 - अखिलेश की माफियापरस्ती और फरेब का करारा जवाब देने को तैयार है यूपी की जनता : केशव प्रसाद मौर्य 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी की ओर से जनता को दिखाए जा रहे झूठे सपने और किये जा रहे फरेबी वादों पर पलटवार करते हुए यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव की माफियापरस्ती और झूठे वादों का जनता करारा जवाब देने को तैयार बैठी है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया को चुनौती देते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को सत्त में आने का न्योता देने वाली समाजवादी पार्टी इस बार विधानसभा चुनावों में 27 सीटों को तरस जाएगी।......आगे पढ़ें पूरी खबर

5- गोरखपुर में CM योगी के खिलाफ चुनावी मैदान में चंद्रशेखर आजाद : चन्द्रशेखर आजाद गोरखपुर सदर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद गोरखपुर सदर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे l इससे पहले खबरें आ रही थी कि समाजवादी पार्टी और आजाद समाज पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर बात चल रही है l लेकिन गठबंधन वार्ता विफल होने के बाद चंद्रशेखर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया था कि वो दो दिन और इंतजार करेंगे l इसके बाद वो कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं l इसी क्रम में आज आजाद समाज पार्टी ने चंद्रशेखर आजाद को अपना गोरखपुर सदर से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया.

चंद्रशेखर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ये खबरें भी आईं थी कि ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी और आजाद समाज पार्टी के बीच बात बनाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अब साफ है कि आजाद समाज पार्टी किसी गठबंधन को लेकर नहीं सोच रही है और अकेले की चुनाव में जाने का फैसला कर लिया है. अब देखना ये होगा की आजाद पार्टी कितनी सीटोंं पर चुनाव लड़ती है.... आगे पढ़ें पूरी खबर

6- मां-बाप-भाई के कत्ल के पीछे की असली कहानी : श्मशान घाट पहुंचा बेटा, तांत्रिक की जगह मिला सुपारी किलर

लखनऊ में हुए इंडियन ऑयल के पूर्व डिप्टी मैनेजर, उनकी पत्नी और बेटे की हत्या के पीछे की वजह जादू-टोना और मानसिक दिवालियापन था। हत्यारोपी बेटे सरफराज को शक था कि उसके मां-बाप उस पर जादू-टोना करा कर वशीकरण कराना चाहते हैं। इसकी काट के लिए ही उसने श्मशान से तांत्रिक की तलाश की। उसी दौरान वह सुपारी किलर तक पहुंच गया। वहां उसकी बातों में आकर उसने इतना वीभत्स कदम उठा डाला। यह खुलासा सरफराज ने खुद पुलिस पूछताछ के दौरान किया।

भैंसा कुंड पर तंत्र-मंत्र की जानकारी पर कई दिन लगाया चक्कर : पुलिस के मुताबिक, विकास नगर निवासी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से रिटायर डिप्टी मैनेजर महमूद अली खां, उनकी पत्नी दरक्षा और छोटे बेटे शावेज की हत्या के पीछे बड़े बटे सरफराज ने घर वालों का दोहरा व्यवहार बताया। .... आगे पढ़ें पूरी खबर

7- सरोजनीनगर सीट पर टिकट को लेकर मचा घमासान : बाहरी व्यक्ति की दावेदारी से स्थानीय नेताओं की उड़ी नींद, कांग्रेस-बसपा उम्मीदवार बिगाड़ सकते दलों का गणित

लखनऊ। राजधानी की सरोजनीनगर विधानसभा सीट पर टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है। सत्तारूढ़ दल से पति-पत्नी के साथ स्थानीय पार्षद टिकट हासिल करने के जुगत में लगे है। वही समाजवादी पार्टी से पूर्व प्रत्याशी के साथ आधा दर्जन से अधिक स्थानीय नेता पार्टी का टिकट पाने की होड़ में है। कांग्रेस व आप पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कर इस सीट पर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। फिलहाल इस बार इस सीट पर मुकाबला जोरदार होने की उम्मीद जताई जा रही है।....आगे पढ़ें पूरी खबर

8-1090 चौराहे पर 100 की स्पीड में कार ने युवक को रौंदा : लखनऊ में बाइक को टक्कर मारने के बाद 55 फीट दूर दीवार से टकराई कार, तीन की मौत

लखनऊ में गुरुवार दोपहर दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। गोमती नगर में 1090 चौराहे पर कोहरे के बीच 100 किमी की स्पीड से आई कार ने बाइक पर सड़क किनारे बैठे युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बाइक सवार युवक 5 फीट हवा में उछलकर दूर जाकर गिरा। वहीं कार 55 फीट घिसटते हुए सड़क किनारे बनी बाउंड्री वॉल से जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई।

उधर, कार ड्राइवर और उसमें सवार एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। हादस के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से कार में फंसे ड्राइवर को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। पुलिस ने खींच कर बड़ी मुश्किल से कार ड्राइवर को बाहर निकाला और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।.....आगे पढ़ें पूरी खबर

9- दो रुपए के विवाद में युवती पर फेंका तेजाब: हादसे में ग्राहक की 18 साल की युवती और दुकानदार का 21 साल का युवक घायल

आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र के सराय ख्वाजा चौकी क्षेत्र में दो रुपये के उधार को लेकर दो पक्षों में इतना विवाद हो गया कि दुकानदार ने दूसरे पक्ष पर तेजाब फेंक दिया। हादसे में ग्राहक की 18 साल की युवती और दुकानदार का 21 साल का युवक घायल हो गया है। दोनों घायलों को इलाज के लिए एसएन मेडिकल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, आगरा के थाना शाहगंज के अंतर्गत सराय ख्वाजा चौकी क्षेत्र के खासपुरा ठाकुर वाली गली में सलमान नामक बालक पड़ोसी दुकानदार फकरुद्दीन के पास पांच रुपये का टूथपेस्ट का पैकेट लेने गया। इस दौरान पूर्व में लिए गए दो रुपये के शैंपू के उधार के पैसे वापस नहीं देने की वजह से दुकानदार ने उसे सामान नहीं दिया। इसे लेकर दोनों पक्षो में बहस हो गई।....आगे पढ़ें पूरी खबर

10- काशी का तापमान पहुंचा 5°C : वाराणसी सहित पूर्वांचल के मौसम में चिलिंग फैक्टर बढ़ा, बर्फीली हवा ने जमीन को किया ठंडा

वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल में ठंडी बयार संग घना कोहरा छाया हुआ है। आज का न्यूनतम तापमान 5°C और कोहरे की वजह से वातावरण की विजिबिलिटी 50 मीटर तक है। वहीं आज तड़के सुबह तक 7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी। मगर हवा अभी थोड़ी शांत है। इसमें नमी 97% तक दर्ज की गई। ठंड अब इतनी भयानक पड़ रही है कि अलाव तक फेल हो गया है। पूरे दिन बर्फीली हवा की वजह से अब आसमान के साथ ही जमीन भी ठंड उगलने लगी है। ठंड का यह आलम अभी कुछ दिन और जारी रहेगा।....आगे पढ़ें पूरी खबर