सूचना प्रोद्योगिकी के प्रयोग से उपभोक्ता सेवाओं को और बेहतर बनाया जायेगा-चयेरमैन पावर कारपोरेशन

पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने इस दौरान प्रशिक्षाणर्थियों के लिए हास्टल में उपलब्ध व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने टॉयलेट की बेहतर सफाई न होने तथा भोजन बनाने के स्थान पर स्वच्छता संतोषजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त की और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों को बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिए।

सूचना प्रोद्योगिकी के प्रयोग से उपभोक्ता सेवाओं को और बेहतर बनाया जायेगा-चयेरमैन पावर कारपोरेशन
पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम० देवराज ने आज सरोजनीनगर में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे

लखनऊ: उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम० देवराज ने कहा है कि पावर कारपोरेशन एवं वितरण निगमों के कार्यों में सूचना प्रोद्योगिकी का प्रयोग कर उपभोक्ता सेवाओं के साथ विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि निगमों में सूचना प्रौद्योगिकी (आई०टी०) के प्रयोग से कान्तिकारी परिवर्तन हुये हैं जिससे आपूर्ति, राजस्व वसूली तथा उपभोक्ता सेवाओं में सुधार हुआ है।

पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम० देवराज ने आज सरोजनीनगर में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता के बीच विभाग की छवि अच्छी बने इसके लिए फील्ड में जाकार अधिकारियों को कार्य करना होगा। विद्युत कार्मिकों के सामने लाइन लॉस को कम करने एवं विद्युत चोरी को रोकने की एक बड़ी चुनौती है। उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं तथा व्यवस्था सुधार के प्रयास किये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पावर कारपोरेशन एवं अन्य वितरण निगमों के अधिकारियों को भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा 24 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य निगम की आई०टी० सेवाओं को और बेहतर किया जाना है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्युत प्रशिक्षण संस्थान सरोजनी नगर में विगत 20 जून 2022 से चलाया जा रहा है, जिसमें उ0प्र0 पावर कारपोरेशन एवं सभी वितरण निगमों के 25 अधिशासी अभियन्ता एवं उपखण्ड अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस तरह का प्रशिक्षण पहली बार हो रहा है।

चेयरमैन ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के वरिष्ठ प्रोफेसर अपना योगदान दे रहे हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से आई०टी० सेक्टर के डिजाइन, डेवलपमेन्ट, ऑपरेशन एण्ड मेन्टीनेन्स ऑफ पोर्टल्स एवं एप्लीकेशन के क्षेत्र की बेहतर जानकारी प्रशिक्षण प्राप्त अधिकारियों को मिलेगी। इसका लाभ विभाग के साथ विद्युत उपभोक्ताओं से सम्बन्धित कार्यों में प्राप्त होगा।

पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने इस दौरान प्रशिक्षाणर्थियों के लिए हास्टल में उपलब्ध व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने टॉयलेट की बेहतर सफाई न होने तथा भोजन बनाने के स्थान पर स्वच्छता संतोषजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त की और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों को बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिए।

सौरभ दोहरे 
विशेष संवाददाता