राज्य ललित कला अकादमी में विक्रय कला प्रदर्शनी का शुभारम्भ : प्रदर्शनी 20 दिसम्बर, 2022 तक पूर्वाहन 11ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक खुली रहेगी

प्रदर्शनी कला प्रेमियों/कलाकारों/जनमानस के लिए 20 दिसम्बर, 2022 तक नित्य कार्य दिवसों में प्रातः 11ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

राज्य ललित कला अकादमी में विक्रय कला प्रदर्शनी का शुभारम्भ : प्रदर्शनी 20 दिसम्बर, 2022 तक पूर्वाहन 11ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक खुली रहेगी
राज्य ललित कला अकादमी में विक्रय कला प्रदर्शनी का शुभारम्भ

लखनऊः राज्य ललित कला अकादमी, उ0प्र0 द्वारा जनमानस में कला के प्रति जागरूकता पैदा करने के ध्येय से अकादमी की वीथिका में एक विक्रय कला प्रदर्शनी-द्वितीय चरण का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारम्भ आज सायं 04ः00 बजे, डॉ० रतन कुमार, प्राचार्य, कला एवं शिल्प महाविद्यालय, लखनऊ द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

उद्घाटन अवसर पर अकादमी के मा० अध्यक्ष, श्री सीताराम कश्यप, मा0 उपाध्यक्ष श्री गिरीश चन्द्र, भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद् नई दिल्ली के कार्यक्रम प्रभारी श्री अंकित, श्री अतुल द्विवेदी निदेशक-लोक जनजाति कला संस्थान तथा संस्कार भारती काशी प्रान्त के संगठन मंत्री श्री दीपक जी व अकादमी के पूर्व वरिष्ठ सहायक श्री राजेन्द्र मिश्र उपस्थित थे।

कृतियों को जनमानस, संस्थानों, प्रतिष्ठानों, प्रशिक्षण केन्द्रों, कार्यालयों एवं गेस्ट हाउसों की साज-सज्जा हेतु ललित कला कलाकार प्रोत्साहन के अन्तर्गत न्यूनतम मूल्य पर कृतियों को विक्रय के लिए प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में वरिष्ठ एवं युवा तथा स्वर्गीय कलाकारों की कृतियों को सम्मिलित किया गया है। प्रदर्शनी में विशेष रूप से फुट आर्टिस्ट श्रीमती शीला शर्मा-लखनऊ, डॉ0 वेद प्रकाश पालीवाल-आगरा, श्रीमती रतिका सिन्हा-आगरा, श्री प्रवीन कुमार सैनी-मुरादाबाद, सुश्री संजू दास-नोएडा, डॉ0 लोकेश्वर सिंह-कानपुर, डॉ0 आर0 पी0 निगम-देहरादून, श्रीमती रंजना श्रीवास्तव-लखनऊ, श्री लोकेन्द्र चतुर्वेदी-लखनऊ एवं सुश्री श्रद्धा कुमारी-फिरोजाबाद की कृतियां प्रमुख दर्शनीय हैं। उद्घाटन अवसर पर विक्रय कला प्रदर्शनी से श्री उत्तम चापटे की कृति को दिल्ली के कलाप्रेमी श्री अंकित द्वारा कय किया गया है।

प्रदर्शनी कला प्रेमियों/कलाकारों/जनमानस के लिए 20 दिसम्बर, 2022 तक नित्य कार्य दिवसों में प्रातः 11ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी।


सौरभ दोहरे 
विशेष संवाददाता