बलरामपुर में समाजवादी पार्टी नेता की गला रेतकर हत्या, आक्रोश और तनाव के चलते इलाके में पुलिस बल तैनात, घटना के खुलासे के लिए लगाई गई 4 पुलिस टीमें
जानकारी के मुताबिक तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन व सपा नेता फिरोज पप्पू मंगलवार को लखनऊ से वापस अपने जरवा रोड स्थित आवास की ओर जा रहे थे, तभी घर की गली के मोड़ के निकट पान की दुकान पर वो सिगरेट खरीदने के लिए रूके थे. इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) नेता फिरोज पप्पू की अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार की , देर रात धारदार हथियार से हत्या कर दी. तुलसीपुर में उनके आवास के पास ही हमलावरों ने धारदार हथियार से उन पर ताबड़तोड़ हमले कर उन्हें लहूलुहान कर दिया. घटना को लेकर बढ़ रहे आक्रोश और तनाव को देखते हुए पूरे क्षेत्र में अतिरक्ति पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
फिरोज पप्पू बलरामपुर में तुलसीपुर क्षेत्र पंचायत के पूर्व चेयरमैन है और तुलसीपुर नगर पंचायत की अध्यक्ष कहकशां के पति हैं. जानकारी के मुताबिक तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन व सपा नेता फिरोज पप्पू मंगलवार को लखनऊ से वापस अपने जरवा रोड स्थित आवास की ओर जा रहे थे, तभी घर की गली के मोड़ के निकट पान की दुकान पर वो सिगरेट खरीदने के लिए रूके थे. इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने पर किया मृत घोषित : इस हमले में उनके गले, सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर रूप से चोटें आने व खून अधिक बहने के कारण उनकी स्थिति खराब हो गई. इस बीच इलाज को उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. स्वास्थ्य अधीक्षक तुलसीपुर डॉ. सुमंत सिंह चौहान ने बताया कि गले पर गहरें घाव के निशान थे.
घटना के खुलासे के लिए लगाई गई 4 पुलिस टीमें : घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल (SP Hemant Kutiyal) मौके पर पहुंचे. उन्होंने हमलावरों की गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुये शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल इलाके में इस घटना को लेकर बढ़ रहे आक्रोश व तनाव को देखते हुये पूरे क्षेत्र में अतिरक्ति पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. घटना के खुलासे के लिए 4 पुलिस टीमें लगाई गई हैं. पुलिस करीब 6 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. सर्विलांस टीम भी सक्रिय है.