प्राधिकरण प्रांगण में शराब पीते पाये गये 3 कर्मचारी निलम्बित, एक को कारण बताओ नोटिस

एक को कारण बताओ नोटिस

प्राधिकरण प्रांगण में शराब पीते पाये गये 3 कर्मचारी निलम्बित, एक को कारण बताओ नोटिस
प्राधिकरण प्रांगण

लखनऊ विकास प्राधिकरण के कार्यालय में शराब पीते हुए पाए गए कर्मचारियों के खिलाफ प्राधिकरण उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने कड़ी कार्रवाई की है। एलडीए वीसी ने अनुशासनहीनता के आरोपी बता तीनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। इसके अलावा संविदा चालक सुनील यादव को कारण बताओं को नोटिस जारी किया गया है।

दरअसल, शुक्रवार रात को एलडीए कार्यालय के अंदर शराब पीते हुए कर्मचारी मिले थे। प्राधिकरण के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा को इसकी शिकायत मिली थी, जिसके बाद उन्होंने औचक दौरा किया था। इसमें तीन कर्मचारी कमरे के अंदर शराब पीते हुए मिले। प्राधिकरण भवन की पुरानी बिल्डिंग के भूतल पर स्थित आरक्षित पार्किंग के पीछे बने कमरें में यह काम किया जा रहा था। छापे के दौरान चार कर्मचारी एलडीए और एक बाहरी व्यक्ति मिला था। जांच में पता चला कि पिछले कई महीने से यह काम होता है। शाम होते ही यह कार्यालय दारू का अड्‌डा बन जाता है।

वीडियो बनाया गया : एलडीए अधिकारियों ने छापा मारने के दौरान सभी कर्मचारियों का वीडियो भी बना लिया था। इसमें उनसे नाम और पता के साथ पद भी पूछा गया था। इस प्रकरण की रिपोर्ट प्राधिकरण उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के सामने रखी गई । इसके बाद वीसी ने कार्यालय में शराब पीने पर दिलीप कुमार निगम-अनुचर, पवन चैहान-अनुचर तथा कृष्ण दत्त तिवारी-चैकीदार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया। उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि प्राधिकरण प्रांगण में इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।