सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, 12 घंटों के भीतर पुलिस ने सुलझाया केस, तोड़कर 10 हजार में कबाड़ी को बेच दी थी मूर्ति

सतना एसपी ने प्रतिमा की चोरी करने वाले आरोपियों पर 5 हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने सायबर सेल टीम को सक्रिय करते हुए अलग-अलग टीमें बनाकर कई स्थानों पर दबिश दी और संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। रात भर किए गए प्रयासों के परिणामस्वरूप पुलिस महज 12 घंटों के भीतर आरोपी तक पहुंच गयी।.....

सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, 12 घंटों के भीतर पुलिस ने सुलझाया केस, तोड़कर 10 हजार में कबाड़ी को बेच दी थी मूर्ति
सतना: सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

सतना जिले के टाउन हॉल से सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा की चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार है। आरोपियों के पास से खंडित प्रतिमा और चोरी की वारदात में प्रयुक्त सामान बरामद किया गया है।

सतना एसपी ने प्रतिमा की चोरी करने वाले आरोपियों पर 5 हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने सायबर सेल टीम को सक्रिय करते हुए अलग-अलग टीमें बनाकर कई स्थानों पर दबिश दी और संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। रात भर किए गए प्रयासों के परिणामस्वरूप पुलिस महज 12 घंटों के भीतर आरोपी तक पहुंच गयी।

संदेह के आधार पर पकड़े गए आरोपी करण केवट से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो, उसने 8 फरवरी को रात करीब 3 बजे कन्हैया कोल के साथ ठेला लेकर मूर्ति को तोड़कर अपने घर लाने की बात स्वीकार की। आरोपी ने बताया कि वह मूर्ति को बेचने के लिए उसे काटकर लाया था, जिसके बाद उसने प्रतिमा के कुछ हिस्सों को फेरी वाले कबाड़ी को बेचा था। वहीं, फेरी वाले ने मूर्ति को बस स्टैंड के पास बैठने वाले राजकुमार ताम्रकार की कबाड़ की दुकान में बेचा था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने कबाड़ी की दुकान से चोरी की गई मूर्ति को बरामद कर लिया है। वहीं, आरोपी राजकुमार ताम्रकार को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों पर धारा 379, 153A, IPC तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।