अयोध्या में सरयू की आरती में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, मंगलवार को रामलला का करेंगे दर्शन
सोमवार को अरविंद केजरीवाल अयोध्या पहुंचे और सरयू की आरती में शामिल हुए l मंगलवार को अरविंद केजरीवाल हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे l उनके साथ आप सांसद संजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह मौजूद रहे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां कहा, “मेरा दिल्ली चलाने का 5 साल का अनुभव कहता है कि हम 130 करोड़ लोग एक परिवार की तरह, एक टीम की तरह काम करें तो इस देश को दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति बनाने से कोई नहीं रोक सकता है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को अयोध्या पहुंचे हैं l यहां वह शाम छह बजे वह सरयू आरती में शामिल हुए l आरती का वीडियो ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, “भगवान श्री राम जी की नगरी अयोध्या में मां सरयू आरती में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.”
मंगलवार को अरविंद केजरीवाल हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे. हालांकि यहां उन्होंने मीडिया से बात नहीं की l यहां उनके साथ आप सांसद संजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह मौजूद रहे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां कहा, “मेरा दिल्ली चलाने का 5 साल का अनुभव कहता है कि हम 130 करोड़ लोग एक परिवार की तरह, एक टीम की तरह काम करें तो इस देश को दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति बनाने से कोई नहीं रोक सकता है.”
पोस्टर पर पोती गई कालिख : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव करीब है. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने समीकरण साधने में लगे हैं. आम आदमी पार्टी भी इस चुनाव में उतर रही है. आप सांसद संजय सिंह लगातार पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं. अयोध्या इस समय चुनाव के केंद्र में है. सपा, बसपा, कांग्रेस, AIMIM के अलावा आप भी चुनाव अभियान अयोध्या से शुरु कर रही है. लेकिन अरविंद केजरीवाल के अयोध्या पहुंचने से पहले ही उनका यहां विरोध हुआ. रामनगरी अयोध्या में उनके आगमन को लेकर लगी होर्डिंग पर अराजक तत्वों ने कालिख पोत दी.
MP-MLA कोर्ट में पेश हुए केजरीवाल : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को सुल्तानपुर में सांसद-विधायक अदालत (MP-MLA कोर्ट) में अपने खिलाफ 2014 में दर्ज आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में पेश हुए. MP-MLA कोर्ट के न्यायाधीश पीके जयंत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सुनवाई की अगली तारीख तीन नवंबर तय की. केजरीवाल के अधिवक्ता मदन सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान 2014 में अमेठी के गौरीगंज और मुसाफिरखाना थाने में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले दर्ज किए गए थे.