लखनऊ : गोमतीनगर- मल्हौर रूट पर चलेगा ट्रैक डबलिंग का काम, होली से पहले 4 मार्च तक 33 ट्रेनें निरस्त

गोमती नगर से मल्हौर तक दूसरा ट्रैक बिछाने के लिए कई ट्रेनों को 19 फरवरी से 4 मार्च तक निरस्त कर दिया गया है। जबकि ऐशबाग आने वाली कई ट्रेनें अब चारबाग होकर गुजरेगी।

लखनऊ : गोमतीनगर- मल्हौर रूट पर चलेगा ट्रैक डबलिंग का काम, होली से पहले 4 मार्च तक 33 ट्रेनें निरस्त
गोमतीनगर मल्हौर रूट पर होगा ट्रैक दोहरीकरण का काम

लखनऊ : गोमती नगर से मल्हौर तक दूसरा ट्रैक बिछाने के लिए कई ट्रेनों को 19 फरवरी से 4 मार्च तक निरस्त कर दिया गया है। जबकि ऐशबाग आने वाली कई ट्रेनें अब चारबाग होकर गुजरेगी। सबसे ज्यादा परेशानी लखनऊ से गोरखपुर के यात्रियों को होने वाली है। गोरखपुर - ऐशबाग एक्सप्रेस 20 फरवरी से 4 मार्च तक और जबकि ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 फरवरी से तीन मार्च तक निरस्त रहेगी।

इसी तरह कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस 21 व 28 फरवरी को जबकि गोमती नगर- कामाख्या एक्सप्रेस 20 और 27 फरवरी को, बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस एक से तीन मार्च, लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस दो से चार मार्च, गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी सुपर फास्ट 20 फरवरी से तीन मार्च, छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 20, 24 व 27 फरवरी के साथ एक और तीन मार्च को निरस्त रहेगी।

23 से 2 मार्च तक साबरमती नहीं चलेगी : मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस 23 फरवरी व दो मार्च को नहीं चलेगी। इसके अलावा साबरमती-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 25 फरवरी और चार मार्च को नहीं चलेगी। गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस 19,24 और 26 फरवरी के अलावा 2 और 3 मार्च को नहीं चलेगी। कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस 22 व 28 अप्रैल और एक, पांच व सात मार्च तक निरस्त होगी।

यह ट्रेन भी रहेगी निरस्त

  1. ट्रेन 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 25 फरवरी
  2. 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 27 फरवरी
  3. ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 22 फरवरी से दो मार्च
  4. बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 23 फरवरी से तीन मार्च
  5. टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस एक मार्च
  6. अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस तीन मार्च
  7. गोरखपुर-सिकंदराबाद सुपरफास्ट एक मार्च
  8. सिकंदराबाद-गोरखपुर सुपरफास्ट दो मार्च
  9. अयोध्या कैंट-लखनऊ स्पेशल 20 फरवरी से तीन मार्च

यह ट्रेनें चारबाग और बाराबंकी से गुजरेगी

  1. गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस 23 फरवरी
  2. कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस 21 व 26 फरवरी
  3. बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 21 और 28 फरवरी
  4. एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस 24
  5. गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 22 फरवरी
  6. 12592 बेंगलुरु गोरखपुर एक्सप्रेस
  7. 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 20 व 27 फरवरी को चारबाग होकर चलेगी।