मेरठ : पत्नी को मारकर किया दाह संस्कार, मृतका के परिजनों को 15 दिनों तक नहीं लगी भनक, मामला दर्ज
ये मामला मेरठ जिले से सटे सरधना इलाके का है पत्नी की हत्या कर पति अपने परिवार के साथ फरार हो गया l जहां मृतक महिला के मायके वालों ने जिले के कप्तान से शिकायत दर्ज कराई है, जिसके चलते पति समेत परिवार के अन्य सदस्यों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है.
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सटे सरधना में दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है l जहां पत्नी की हत्या कर पति अपने परिवार वालों के साथ फरार हो गया l ऐसे में मृतक महिला के मायके वालों ने जिले के एसएसपी ने शिकायत दर्ज कराई, पुलिस को मुताबिक हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद से परिजन अपना कारोबार बंद कर फरार हो गए l वहीं, मृतका के परिवार वाले सोमवार को थाने पहुंचे और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की.
दरअसल, ये मामला मेरठ जिले से सटे सरधना इलाके का है l पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की 3 टीमें गठित की गई हैं l बीते रविवार देर रात मुकदमा दर्ज होते ही आरोपियों की तलाश में पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश दी, लेकिन वह पुलिस की पकड़ से फरार चल रहे है l जहां मृतक का नाम रूबी बताया जा रहा है l पुलिस अधिकारी ने बताया कि पत्नी की हत्या कर उसका पति दीपक निराला अपने परिवार के साथ फरार हो गया l ऐसे में महिला के मायके वालों ने एसएसपी से शिकायत की, जिसके चलते पति पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस के अनुसार आरोपी के घर पर ताला लगा है, जिसकी तलाश में कई जगह पर दबिश दी गई l लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा.
पत्नी और परिजनों को लेकर को ऋषिकेश गया था पति : पुलिस द्वारा की जांच-पड़ताल में पता चला कि आरोपी दीपक निराला अपनी पत्नी रूबी और परिवार के साथ ऋषिकेश गया था l जहां पर पत्नी रूबी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई और दीपक ने वहीं पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया l ऐसे में दीपक ने अपने ससुर रामचंद्र को फोन पर बताया था कि रूबी की बीमारी के चलते ऋषिकेश में मौत हुई है.
बीते 1 साल से ससुर को करता रहा गुमराह : इस दौरान मृतका के पिता रामचंद्र ने बताया कि रूबी का अक्सर उनके पास फोन आता था l लेकिन बीते 15 दिनों से उसकी कोई कॉल नहीं आ रही थी l ऐसे में जब ससुर ने दीपक निराला को कॉल की, तो वह उन्हें गुमराह करता रहा l पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, रूबी की शादी से परिवार के लोग खुश नहीं थे l इसी के चलते परिवार के लोग रूबी से फोन पर ज्यादा बात नहीं करते थे.
पुलिस ने मामला किया दर्ज : इस मामले में जिले के एसएसपी ने बताया कि लखनऊ के जानकीपुर इलाके के रहने वाले मृतका के पिता रामचंद्र गुप्ता ने सरधना थाने में अपने दामाद दीपक जैन निराला, देवर ऋषभ जैन उर्फ गुड्डू, राशि पत्नी ऋषभ जैन, ननद पारुल जैन, दीपक की मां के खिलाफ दहेज हत्या समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है l वहीं, सरधना पुलिस ने उसकी तलाश में कई जगह पर दबिश दी, लेकिन पूरा परिवार गायब है l उन्होंने कहा कि आरोपी द्वारा ससुर को कॉल करने के बाद से उसका फोन भी बंद आ रहा है l ऐसे दीपक की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के मामले में पर्दाफाश होगा.