उत्तराखंड : भारी बारिश के कारण देहरादून में हुआ बड़ा हादसा, नाले में गिरी कार, एक व्यक्ति की बचाई गई जान, दूसरे की तालाश में SDRF तलाश में जुटी
देहरादून के कारगी इलाके में भारी बारिश के कारण देर रात एक कार नाले में गिर गई l जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त में दो लोग सवार थे l
उत्तराखंड : देहरादून में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया है l देहरादून के कारगी इलाके में भारी बारिश के कारण देर रात एक कार नाले में गिर गई l जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त में दो लोग सवार थे l दुर्घटना के समय आस-पास मौजूद लोगों ने एक शख्स को तो बाहर निकाल लिया था, लेकिन दूसरे को निकालने में नामयाब रहे l जिसके बाद अब एसडीआरएफ की टीम ने दूसरे व्यक्ति को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया है.
Uttarakhand | A car carrying two persons fell into a drain in Kargi area of Dehradun following heavy rainfall last night.
— ANI (@ANI) September 10, 2021
One of the passengers was rescued by locals, search operation continues by SDRF personnel for the other person. pic.twitter.com/M5YG1IRhka
कार के नाले में दुर्घटनाग्रस्त होने का वीडियो सामने आया है। एसडीआरएफ की टीम ने क्षतिग्रस्त कार को निकलवाया है। कार का उूपरी हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया। एसडीआरएफ के अधिकारी ने बताया कि, राज्य में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है। राजमार्गों पर पहाड़ टूटकर गिरे हैं और काफी वाहन पत्थरों-शिलाओं के ढहने से क्षतिग्रस्त हुए हैं। बीती रात भारी बारिश के बाद दो लोगों को लेकर जा रही कार कारगी इलाके में नाले में गिर गई। उसके बाद उन यात्रियों में से एक लापता हो गया।